रायपुर। राजधानी में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. रायपुर जिले में 8 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं. अंत्योदय, बीपीएल और एपीएल श्रेणी के हितग्राहियों के लिए केंद्रों में 3-3 काउंटर बनाए गए हैं. सुबह से ही इन सभी टीकाकरण केंद्रों में युवाओं ने उत्साहपूर्वक आकर वैक्सीनेशन करवाया. रायपुर में 18 से 44 आयु वर्ग के 3 हजार 40 नागरिकों ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया गया.

इसे भी पढ़ें- काल बना व्यापार: पॉलीथीन में कच्ची शराब भरकर बाइक से कर रहे थे सप्लाई, उधर मौत कर थी इंतजार

इन केंद्रों में लगे इतने वैक्सीन

  • रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सांस्कृतिक भवन चंगोराभाठा में 406 कोरोना वैक्सीन लगाया गया.
  • पं.दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में 421 वैक्सीन
  • जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (बीटीआई) शंकरनगर में 412 लोगों को टीका लगा
  • बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में अडवानी आलिकान उच्चतर माध्यमिक शाला में 514 टीका लगा
  • दाऊ पोषण लाल चंद्रवंशी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसतराई धरसींवा में 320 में टीका लगा.
  • कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर में 316 कोरोना टीका लगा.
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आरंग में 351 टीका लगा.
  • सांस्कृतिक भवन वार्ड क्रमांक 18 तिल्दा में 300 लोगों ने टीका लगवाया.

इसे भी पढ़ें- VIDEO- लॉकडाउन में नियमों की उड़ी धज्जियां: तालाब में मछली मारने दिखे सैकड़ों लोग

अंत्योदय राशन कार्ड में लगे सबसे कम टीके

  • शनिवार को अंत्योदय राशन कार्ड के जरिए से 88 लोगों को टीका लगा है.
  • बीपीएल राशनकार्ड के माध्यम से 939 लोगों ने टीका लगवाया.
  • एपीएल वर्ग से 2013 लोगों ने टीका लगवाया है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material