आशुतोष तिवारी, बस्तर. नशे में धुत होकर शाला पहुंचने वाले 2 शिक्षकों को बस्तर जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि बस्तर विकास खंड के प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक हमेशा नशे की हालत में स्कूल पहुंचते थे और बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार भी करते थे. जिसके बाद शाला प्रबंधन और स्कूल के बाकी शिक्षकों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की थी और अब दोनों शिक्षकों को निलबिंत करने का आदेश जारी कर दिया गया है.

बता दें कि, बीते दिन प्राथमिक शाला चितलवार के सहायक शिक्षक और प्राथमिक शाला बनियागांव के सहायक शिक्षक के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे थे.साथ ही शालेय छात्रों से अभद्र व्यवहार किया था, जिसके बाद शिकायत पर विभाग ने दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- अवैध प्लाटिंग का खेल और सरकार को लाखों का चूनाः बगैर लाइसेंस मनमाने दामों पर प्लॉट की बिक्री, पटवारी की भूमिका संदेहस्पद, जानिए पूरा मामला…

बस्तर में वैसे ही शिक्षा का स्तर काफी गिरा हुआ है और इस तरह की तस्वीरें सामने आती है तो शिक्षकों के ऊपर सवाल उठना लाजमी है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, शिक्षक किस तरह से नशे में धुत हैं. ऐसे शिक्षकों के होने से बच्चों का जीवन अंधकार में जाने से कोई रोक नहीं हो सकता. फिलहाल इन दोनों शिक्षकों के ऊपर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है. जिला शिक्षा अधिकारी भारतीय प्रधान ने बताया कि हम सभी स्कूलों पर नजर बनाए हुए हैं. अगर ऐसी कहीं भी शिकायतें मिलती हैं तो तत्काल ही इस पर कार्रवाई की जाएगी.

देखें वीडियो-