सत्यपाल राजपूत, रायपुर। उपार्जित धान के उठाव व कस्टम मिलिंग को लेकर राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक की गई है. इस बैठक के बारे में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि अब प्लान बी पर काम करने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया है, क्योंकि केंद्र सरकार ने निर्धारित कोटे से ज्यादा चावल खरीदने से मना कर दिया है.

प्रदेश में बंपर धान खरीदी हुई है. किसानों से 92 लाख मैट्रिक टन राज्य सरकार ने धान ख़रीदी है, जिसमें से 24 लाख मैट्रिक टन चावल नागरिक आपूर्ति को दिया जाएगा और एफसीआई 24 लाख मेट्रिक टन चावल खरीद रही है. इस तरह से 48 लाख मैट्रिक टन चावल लगभग 72 लाख मैट्रिक टन धान से निकाला जाएगा.

इसे भी पढ़े-महाशिवरात्रि के दिन निकला नाग सांप, श्रद्धा से लोगों ने की पूजा-अर्चना 

बचे लगभग 20 लाख मेट्रिक टन धान का टेंडर कर नीलामी की जाएगी. इसके लिए आज चर्चा हुई और रणनीति बनाई गई है. फ़िलहाल प्लान बी में काम किया जा रहा है.

वहीं धान खरीदी केंद्रों से धान उठाव को लेकर खाद्य मंत्री ने कहा कि अब तक प्रदेशभर से औसतन 50 प्रतिशत से ज़्यादा धान का उठाव हो गया है. बहुत जल्द उठाव का काम पूर्ण किया जाए. इसके लिए दिशा निर्देश दिए गए और जहां-जहां धान उठाव में समस्या आ रही थी, उसके समाधान के लिए कहा गया है.

इसे भी पढ़े- एकतरफा प्यार में युवक ने नाबालिग को जलाया, फिर खुद को किया आग के हवाले, दोनों अस्पताल में भर्ती