रायपुर। सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सली हिंसा के चलते पूरे देश में छवि बिगड़ रही है. इन दो वर्षों में देश के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सली घटनाओं में कमी आ रही है. वर्ष 2018 में देशभर में 833 नक्सली घटनाएं दर्ज हुई थीं, जो 2019 में घटकर 670 और 2020 में घटकर 665 हो गई है. लेकिन छत्तीसगढ़ में 20 प्रतिशत अधिक नक्सली वारदातें दर्ज की गयी है.

इसे भी पढ़ें- बीजापुर में मुठभेड़ नहीं युद्ध हुआ है, यह नक्सलियों की अंतिम लड़ाई- सीएम भूपेश 

सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 2019 की तुलना में 2020 में नक्सली घटनाएं बढ़ी हैं. छत्तीसगढ़ में 2018 से लेकर 2020 तक तीन साल में 970 नक्सली वारदातें हुई थीं. जिनमें सुरक्षाबलों के 113 जवान वीरगति को प्राप्त हुए गए. उन्होंने कहा कि 2019 में छत्तीसगढ़ में 263 नक्सली घटनाएं दर्ज हुई थीं. वहीं 2020 में करीब 20% बढ़कर 315 हो गईं.

2021 में 27 जवान शहीद

उन्होंने कहा कि जबकि 2019 में नक्सली वारदातों में छत्तीसगढ़ में 22 जवान शहीद हुए थे और 2020 में 36 जवानों की जान गई. अभी 2021 के इन चार माह में ही करीब 27 जवान वीरगति को प्राप्त हुए हैं. यह मात्र बीजापुर और नारायणपुर की वारदात का आकड़ा हैं.

भय का वातावरण

उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार बढ़ते नक्सल वारदातों के बीच कांग्रेस सरकार की असंवेदनशीलता के चलते भय का वातावरण व्याप्त है. बीजापुर के नक्सली हिंसा में किसी ने भी जवानों के सुध लेने की जरूरत नहीं समझी है, जो बेहद ही दुखद व निंदनीय है.

इसे भी पढ़ें- Exclusive: रायपुर में 6 बजे के बाद घूमते मिले, तो रास्ते में ही होगा कोरोना टेस्ट

22 जवान की शहादत

बता दें कि बीजापुर जिले के टेकुलगुडम में शनिवार को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 22 जवानों के शहादत हुई है. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच साढ़े चार घंटे तक मुठभेड़ चली. 30 घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जिनमें 13 का इलाज रायपुर और 18 का बीजापुर में चल रहा है. कोबरा बटालियन का एक जवान राकेश्वर मिसिंग है, जो कि जम्मू कश्मीर का है.

12 नक्सली ढेर, जवानों से लूटे गए हथियार

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. के मुताबिक मुठेभेड़ में 12 नक्सली मारे गए हैं. 16 नक्सली हताहत भी हुए हैं. नक्सलियों ने जवानों के पास से 10 हथियार लूटकर भागें है. जिसमें 7 एक-47, 2 एसएलआर और 1 एलएमजी शामिल है. इसके साथ ही 3 से 4 ट्रैक्टरों में नक्सलियों के शव ले जाते देखा गया है.

read more: Assam Electoral poll: Union Home Minister Address the Citizens of Assam; Slams DMK Chief Stalin