रायगढ़। होली पर्व में कोविड गाइडलाइन का पालन कराने और सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस की टीम ने कमर कस ली है. पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने सभी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड की नई गाइडलाइन पालन कराने के निर्देश दिए. सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछले दो दिनों से शांति समिति की बैठक ली जा रही है. यह बैठक शनिवार को अंतिम दौर में थी.
रविवार की शाम से जिला मुख्यालय व तहसीलों में अगले 48 घंटे तक होली के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल पेट्रोलिंग और फिक्स पाइंट होलिका दहन स्थल पर तैनात रहेंगे.

जिला पुलिस होली पर्व में शांति व्यवस्था के लिए पिछले तीन दिनों से सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत संदिग्धों की जांच अभियान चला रही है. बता दें कि होली के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा-निर्देश पर पिछले दिनों सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की गई. इसके बाद पिछले तीन दिनों में सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत निगरानी गुंडा-बदमाशों को थाना बुलाकर होली पर्व दौरान अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई.

 

इसी क्रम में प्रतिदिन सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत तीन सवारी वाहनों की जांच, प्रेशर हॉर्न, तेज गति वाहनों और बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है. पिछले तीन दिनों में 257 व्यक्तियों पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की गई और बिना मास्क फेस कवर के घूमते पाए गए 317 व्यक्तियों पर जुर्माना राशि वसूल की गई. होली पर्व पर अवैध शराब संग्रहण व बिक्री को देखते हुए इन पांच दिनों में 84 प्रकरण आबकारी एक्ट और एक गांजा जप्ती पर एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण बनाया गया है. साथ ही शांति व्यवस्था के लिए झगड़ालू किस्म के सात व्यक्तियों  पर धारा 151 और 44 व्यक्तियों पर धारा 107, 116(3) जाफौ के तहत प्रतिबंधक कार्रवाई की गई है.

त्योहार पर हुड़दंगियों पर लगाम लगाने एसपी संतोष सिंह ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और भी सुदृढ करते हुए सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत पेट्रोलिंग पार्टी बढ़ाई गई है. इससे मुख्य मार्गों के अतिरिक्त गली मोहल्लों में भी पुलिस की पहुंचेंगी. इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस की पेट्रोलिंग होली के दिन विशेष तौर पर तीन सवारी व तेज हार्न वाले वाहनों पर कार्रवाई करेगी. आपातकाल स्थिति से निपटने स्क्वार्ड तैयार रहेगा और नगरसेना के प्रशिक्षित गोताखोर केलो नदी, टीपा खोल, पंचधारी में तैनात किया गया है. किसी भी घटना-दुर्घटना की सूचना आमजन पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 94791-93299 और हेल्पलाइन नंबर डायल 112 के जरिए पुलिस को सूचना दे सकते हैं. पुलिस अधीक्षक ने जिले में उपलब्ध तीन एडिशनल एसपी व पांच डीएसपी को जिला मुख्यालय की औरा पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों को उनके अनुविभाग में सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.