जितेंद्र सिन्हा, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद पुलिस ने मामूली विवाद के बाद चाकू से प्राणघातक हमला करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामला छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिवनी का है, जहां पीड़ित अनुज पर धारदार चाकू से हमला किया गया था. मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 109, 3(5) और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की है.


मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप
प्रार्थी मुरली कुमार ओगरे ने थाना छुरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 07 सितंबर 2025 को उनके भतीजे अनुज के साथ युवराज ध्रुव, किरण बघेल और अमन ध्रुव ने गाली-गलौच कर विवाद किया. विवाद बढ़ने पर आरोपी युवराज ध्रुव ने अनुज के पेट में चाकू से वार कर दिया.
आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
- युवराज ध्रुव, पिता नारद राम ध्रुव, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम सिवनी, थाना छुरा
- अमन ध्रुव, पिता स्व. नेहरू ध्रुव, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम सिवनी, थाना छुरा
- किरण कुमार बघेल, पिता दयालु बघेल, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम सिवनी, थाना छुरा
पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने सभी आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर गवाहों के सामने विधिवत पूछताछ की. पूछताछ में आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते विवाद और हमला करने की बात स्वीकार की. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू और मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें आगे की न्यायिक प्रक्रिया के तहत भेजा गया. फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक