बिलासपुर। गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के 300 कर्मचारी कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां वेतन न मिलने की बात को लेकर जमकर नारेबाजी की. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में चौकीदार, माली और सफाई कर्मचारियों को मिलाकर 300 से अधिक कर्मचारी कार्य करते हैं, जो ठेका के अंतर्गत कार्यरत हैं. कोरोना काल के दौरान पिछले 3 महीने से पेमेंट ना मिलने की वजह से सभी कर्मचारी परेशान हैं. पिछले 18 जून से लेकर धरने पर बैठे हैं.
दर-दर की ठोकर खा रहे कर्मचारी
मामले में किसी प्रकार का निराकरण नहीं होने की वजह से कर्मचारियों में जमकर गुस्सा है. इसे लेकर सभी कर्मचारी आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे. कर्मचारियों ने कहा कि मानदेय में कमी कर उन्हें पैसे की कटौती कर ठेकेदार द्वारा पैसा दिया जाता रहा है. बावजूद इसके पिछले 3 महीने से उन्हें सैलरी देने से ठेकेदार ने इंकार कर दिया.
GGU के 300 कर्मचारियों ने कलेक्टर से लगाई गुहार
कर्मचारियों ने कहा कि जब उन्होंने GGU प्रबंधन से बात की तो विश्वविद्यालय प्रबंधन ने भी उनकी परेशानी का कोई निराकरण नहीं किया. अब इन 300 कर्मचारी और उनके परिवार तो पैसे ना मिलने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं कर्मचारियों के सामने अब भूखे मरने तक की नौबत आ गई है. अगर जल्द ही उनकी समस्याओं का निवारण नहीं किया जाएगा तो इनके द्वारा बड़े आंदोलन की भी बात कही गई. GGU प्रबंधन गरीब कर्मचारियों की बाच नहीं सुन रहा है. अब प्रशासन से एक बार उम्माद जगी है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक