सत्यपाल राजपूत, रायपुर। नगर पालिका निगम रायपुर के एमआईसी बैठक में अलग-अलग कार्यों के लिए 4 करोड़ से ज़्यादा के विकास कार्य पास हुए हैं. बैठक में 16 मुद्दों पर चर्चा की गई. इसके बाद 14 मुद्दे पास किये गए. महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि कोरोना के मद्देनज़र ऑनलाइन कार्यों पर जोर दिया जाएगा. नगर निगम में अब सिंगल विंडो की ऑनलाइन व्यवस्था होगी. इससे लोगों को अधिकारी के चक्कर काटना नहीं पड़ेगा. तेलीबांधा तालाब के पास ऑक्सीजोन बनेगा. वहीं नाली निर्माण के लिए लगभग 70 लाख स्वीकृत किया गया है.

एमआईसी में हुए फैसले के बारे में महापौर ढेबर ने बताया कि 16 अलग-अलग एजेंडों को लेकर आज एमआईसी में बैठक हुई, जिसमें 14 प्रस्ताव को पास किया गया है. एक प्रस्ताव को इसलिए रोका गया, कमल विहार हैंडलर का मामला था, जिसमें कार्य अपूर्ण लग रहे थे इसलिए इसको रोका गया.

महापौर ढेबर ने बताया कि रायपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी संपत्ति कर दाताओं को संपत्तिकर कर एवं प्रॉपर्टी टैक्स सॉफ़्टवेयर से जनरेटेड एक विवरण पत्र दिया जाएगा, उसमें वो अपनी जानकारी भरेंगे, जानकारी ग़लत पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

महापौर ने कहा कि लगभग 4 करोड़ के अलग-अलग विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत की गई है, जिसमें नाला नाली निर्माण, ऑक्सीजोन इस स्मार्ट रोड निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई. साथ ही मूलभूत समस्याओं पर भी चर्चा की गई. इसके साथ ही मैदान एवं चौक चौराहों का नाम भी बदले गए हैं.

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22

https://www.youtube.com/watch?v=wgEZQ0O8nxY