अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद से लगातार चिटफंड कंपनियों के डायरेक्टरों की गिरफ्तारी जारी है. बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने चिटफंड कंपनी गरिमा रियल स्टेट कंपनी के 4 डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया है. इस चिटफंड कंपनी ने रकम दोगुना करने का लालच देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. पूरे जिले में इस चिटफंड कंपनी से 27,61,80,361 रकम वापसी के लिए 9312 आवेदन आया है.

गरिमा रियल स्टेट कंपनी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली एवं सुहेला में अपराध दर्ज किया गया है. चारों आरोपी डायरेक्टरों को धौलपुर जेल राजस्थान से न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार किया गया है. इस चिटफंड कंपनी के 2 आरोपी डायरेक्टरों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने बताया कि मुख्यमंत्री के मंशा अनुरूप जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में चिटफंड कंपनियों के आरोपी डायरेक्टरों के गिरफ्तारी की कार्रवाई लगातार की जा रही है. इसी क्रम में पुलिस टीम ने चिटफंड कंपनी गरिमा रियल स्टेट कंपनी के फरार 4 आरोपी डायरेक्टरों को न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत धौलपुर जेल राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है.

उक्त चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर्स व प्रबंधकों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली एवं सुहेला में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. दोनों थानों मे इस चिटफंड कंपनी के विरुद्ध 215 आवेदन में 2,75,187,27 राशि का एफआईआर दर्ज किया गया है. साथ ही कलेक्टर कार्यालय में पूरे जिले से इस चिटफंड कंपनी से निवेशकों द्वारा कुल 9312 आवेदन में 27,61,80,361 की रकम वापसी के लिए आवेदन किया गया है.

पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं दो डायरेक्टर
पूर्व में इस चिटफंड कंपनी के 2 आरोपी डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस प्रकार अब तक चिटफंड कंपनी के फरार सभी 6 आरोपी डायरेक्टरों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ के तीन जिलों रायपुर, बेमेतरा, जांजगीर चांपा में भी प्रकरण पंजीबद्ध है. इसके अतिरिक्त अन्य राज्य में ग्वालियर (माधप्रदेश), भरतपुर ( राजस्थान), परवानी ( महाराष्ट्र), शोलापुर (महाराष्ट्र) में भी प्रकरण पंजीबद्ध है. इस कार्रवाई में कोतवाली टीआई यदुमणी सिदार, एसआई पुरूषोत्तम कुर्रे, हरीश साहू सहित टीम का प्रमुख योगदान रहा है, जिन्हें पुरूस्कृत किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – CG में नक्सलियों का उत्पात : मोबाइल टाॅवरों में फिर लगाई आग, आज बंद का भी व्यापक असर, यात्री बसों और ट्रकों के पहिये थमे, कई माइंस बंद

ऑनलाइन सट्‌टा एप महादेव बुक के 15 गुर्गे गिरफ्तार : बिलासपुर से 5 और मध्यप्रदेश से 10 आरोपी पकड़े गए, पुलिस को मिले कई दस्तावेज और बैंक पासबुक

गरियाबंद मामला : दूसरे दिन प्रदर्शन से पहले ग्रामीणों को रास्ते से उठाकर अस्थायी जेल में बिठाया, आरोपियों की धर पकड़ भी शुरू

CG NEWS: जिंदल प्लांट में भीषण हादसा, गैस पाइप फटने से 5 झुलसे, 2 गंभीर घायल, अस्पताल में इलाज जारी…