रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 जून यानि आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोंडागांव और दंतेवाड़ा जिले को 437 करोड़ 63 लाख रुपये के 785 विकास कार्यों की सौगात देंगे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देंगे सौगात
मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोंडागांव जिले में 196 करोड़ 92 लाख रुपए के 128 विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण करेंगे. सीएम बघेल इनमें 151 करोड़ 92 लाख रूपए के 108 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 44 करोड़ 99 लाख रूपए की लागत के 20 कार्यों का लोकार्पण शामिल है.
इसी प्रकार मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे दंतेवाड़ा जिले में 340 करोड़ 71 लाख रूपए की लागत से 657 कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे, जिसके अंतर्गत 144 करोड़ 34 लाख 62 हजार रूपए की लागत वाले 345 कार्यों का लोकार्पण एवं 196 करोड़ 36 लाख 58 हजार रूपये की लागत वाले 312 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है.
मुख्यमंत्री इस वर्चुअल कार्यक्रम में कोण्डागांव और दंतेवाड़ा जिले के हितग्राहियों से रू-ब-रू चर्चा कर राज्य शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा भी लेंगे. मुख्यमंत्री बघेल इस अवसर पर 31 जनवरी 2021 को दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान की गई घोषणा से संबंधित कार्यों का भी भूमिपूजन करेंगे.
इन कार्यों में नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए 3 करोड़ 30 लाख रुपए लागत से शहीद महेंद्र कर्मा कॉलोनी, डंकनी नदी में 2 करोड़ रूपए की लागत से घाट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण, दंतेवाड़ा शहर में विस्थापित व्यापारियों के लिए 99 लाख 74 हजार रूपए लागत से दुकान निर्माण कार्य शामिल है.
इसके अलावा आदिवासी संस्कृति के संरक्षण हेतु 83 लाख रुपए से संग्रहालय का निर्माण, कुआकोंडा (नकुलनार) में 50 लाख की लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण और बारसूर में 50 लाख रुपए लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य का भूमिपूजन होगा.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक