अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम छेरकाडीह में छेरकाडीह में 2 घरों में लगी आग 50 कट्टा धान सहित सामान जलकर खाक हो गया. वहीं आग बुझाते हुए महिला झुलस गई. महिला को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, एक घर से लोगों ने भयंकर आग और धुंआ निकलते देखा. जिसके बाद तत्काल घटना की सूचना दमकल विभाग को दी. दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. घर भी ऐसी जगह था कि दमकल की गाडियां अंदर नहीं पहुंच पाई. दमकल कर्मियों ने दूसरे घरों की क्षतों मे चढ़कर आग लगे मकान पर पानी फायर किया तब जाकर आग पर काबू पाया.

हालांकि, आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. वहीं जब आग लगी उस वक्त महिला गीता साहू घर में थी. वहीं अचानक आग लगने से वह घबरा गई. घर में रखे धान के कट्टे को बाहर निकालते समय महिला झुलस गई. वहीं आसपास में मौजूद लोगों ने तत्काल उसे बाहर निकाला और जिला चिकित्सालय भेजा. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है. फिलहाल आग कैसे लगी इसके कारणों का पता नहीं चला है. पलारी पुलिस मामले की जांच में जुटी है.