रायपुर। बस्तर में ‘लोन वर्राटू अभियान’ के तहत आत्मसमर्पित नक्सलियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. ये अभियान दन्तेवाड़ा के पुलिस लाइन, डीआरजी कैम्प से शुरू अभियान हुआ है. अब तक 58 आत्मसमर्पित नक्सलियों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है. समाज की मुख्य धारा में लौटने की दिशा में बड़ा कदम है. सरेंडर नक्सलियों को आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉक्टर खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना से निःशुल्क उपचार मिलेगा.
पुलिस और स्थानीय प्रशासन के प्रयासों से लगातार आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्य धारा में लौट रहे नक्सलियों को अब शासकीय योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. इसी दिशा में एक बड़ी पहल दन्तेवाड़ा जिले में हुई है. जहां अभी तक 58 आत्मसमर्पित नक्सलियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है.
बस्तर संभाग को नक्सल मुक्त करने की दिशा में राज्य शासन लगातार प्रयासरत है. इस दिशा में की गई पहल के परिणाम लगातार नजर भी आ रहे हैं. बस्तर संभाग का एक बड़ा क्षेत्र लगभग नक्सल मुक्त भी हो चुका है. इसके लिए राज्य सरकार ‘लोन वर्राटू’ अभियान चला रही है. इसके तहत आत्मसमर्पित नक्सलियों को सभी शासकीय योजनों से जोड़ा जा रहा है. ऐसा करके राज्य सरकार इन आत्मसमर्पित नक्सलियों को पूरी तरह से समाज की मुख्य धारा शामिल करना चाह रहीं है. बस्तर को नक्सल मुक्त कर पर्यटन की दृष्टी से विकसित करना चाह रही हैं.
इसी तारतम्य में आत्मसमर्पित 114 नक्सलियों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉक्टर खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना से जोड़ा गया है. अभी तक 58 आत्म समर्पित नक्सलियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है. बाकी 56 नक्सलियों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रक्रिया जारी है.
यह पूरा अभियान पुलिस लाइन, कुआंकोंडा डीआरजी कैम्प जिला दन्तेवाड़ा में चल रहा है. आत्मसमर्पित नक्सलियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. वे सभी कुआकोंडा क्षेत्र के है. आयुष्मान कार्ड बन जाने के बाद अब इन आत्म समर्पित नक्सलियों को इलाज संबंधी चिन्ता की आवश्यकता नहीं है. डॉक्टर खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता येाजना के माध्यम से उपचार के लिए 5 लाख तक की राशि और मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के माध्यम से दूर्लभ बीमारियों के लिए 20 लाख तक की उपचार के लिए आर्थिक मद्द उपलब्ध रहेंगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक