सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में कोरोना मरीजों को इलाज मुहैय्या कराने में निजी अस्पताल बड़ी लापरवाही बरत रहे हैं. कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने प्राइवेट अस्पतालों को आयुष्मान योजना से कोरोना मरीजों के लिए 20% बेड रिजर्व रखने को कहा है. बावजूद इसके रायपुर के 62 निजी अस्पताल प्रबंधन आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं. जिस कारण गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार इलाज के अभाव में दम तोड़ रहा है.
निजी अस्पताल आयुष्मान से नहीं कर रहे इलाज
मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने रायपुर के 81 निजी अस्पतालों को कोरोना से इलाज की अनुमति दी है. इन अस्पतालों को आयुष्मान योजना के तहत मरीजों के इलाज करने के आदेश दिए गए हैं. आदेश के बाद भी 81 में से 62 निजी अस्पतालों ने आयुष्मान के तहत बेड ब्लॉक नहीं किया है. जबकि आदेश जारी हुए एक महीने से ज्यादा हो गए हैं. अब जिला चिकित्सा अधिकारी सभी अस्पतालों को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने की तैयारी में है.
इसे भी पढ़ें- बिछली में बिजली का कहर: गाज गिरने से 2 सगी बहन समेत 4 लोगों की मौत, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
नोटिस जारी कर कार्रवाई की तैयारी
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि सिर्फ 4 अस्पताल हैं, जो टारगेट को पूरा किया है. बाकी बहुत ऐसे अस्पताल हैं, जो टारगेट के लिए काम करना, तो दूर अभी तक एक भी बेड ब्लॉक नहीं किया हैं. ऐसे 62 निजी अस्पताल के खिलाफ नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी.
गरीबों के हक में डाल रहे डाका
बता दें कि ये सभी 62 प्राइवेट अस्पताल गरीबों के हक में डाका डाल रहे हैं. कोरोना नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. एक महीने बाद भी स्वास्थ्य विभाग के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसमें श्री बालाजी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में 267 कोविड बेड हैं, लेकिन आयुष्मान योजना से इलाज में एक भी बेड नहीं है. श्री बालाजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल 2 टोटल कोविड बेड-40 एक भी आयुष्मान में इलाज नहीं. श्री मेडिसाईन हॉस्पिटल कोविड के 200 में एक भी आयुष्मान इलाज नहीं है.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में आज मिले कोरोना के 13 हजार 846 केस, 212 लोगों की मौत, देखें अपने जिले का हाल
इसी तरह श्री अनंत साई हॉस्पिटल 65 कोविड बेड, लेकिन आयुष्मान में ब्लाक शून्य. सुयश हॉस्पिटल कोविड के लिए 154 बेड, लेकिन गरीबों के खाते में एक बेड भी नहीं. श्री दानी केयर हॉस्पिटल में कोविड के लिए 70 बेड, लेकिन एक भी आयुष्मान में इलाज नहीं. राम कृष्ण केयर हॉस्पिटल 193 कोविड में एक भी आयुष्मान में 10.4 प्रतिशत. वी वॉय हॉस्पिटल में 250 बेड में 12.2 प्रतिशत. वी केयर हॉस्पिटल 77 बेड, लेकिन अभी तक आयुष्मान में खाता भी नहीं खुला.
ये हैं 62 निजी अस्पताल
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक