रायपुर। रायपुर एम्स में देश के सभी एम्स से सबसे ज़्यादा ब्लैक फंगस के मरीज़ भर्ती हैं. वर्तमान में 83 मरीज़ भर्ती हैं. सभी का इलाज जारी है. गुरुवार तक 71 मरीज़ थे. ब्लैक फंगस मरीज़ों के ऑपरेशन करने में रायपुर एम्स देश में पहले स्थान पर है. अब तक 24 मरीज़ों का सफल ऑपरेशन हो चुका है. रायपुर एम्स में बढ़ते मरीज़ों की अपेक्षा दवा और इंजेक्शन की कमी है. केंद्र से सप्लाई करने का आश्वासन दिया गया है.
रायपुर एम्स में ब्लैक फंगस के मरीज
मामले की नोडल अधिकारी डॉक्टर अजय बेहरा ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस मरीज़ों के इलाज और दवा आपूर्ति को लेकर केंद्रीय समीक्षा बैठक हुई, जिसमें देश के सभी एम्स और अन्य नेशनल स्तर के मेडिकल कॉलेज डायरेक्टर शामिल हुए. देश के सभी एम्स में से रायपुर एम्स में सबसे ज़्यादा मरीज़ भर्ती हैं. वहीं सबसे ज़्यादा मरीज़ों का ऑपरेशन भी किया गया है.
एम्स में 83 मरीज़ों का चल रहा इलाज
रायपुर एम्स में अभी 83 मरीज़ भर्ती हैं, जिसमें 24 मरीज़ों का ऑपरेशन हो चुका है. सभी का इलाज जारी है. बीते कल की बात करें तो मरीज़ों की संख्या 71 थी. 1 मरीज़ की मौत हो चुकी है. वहीं डॉक्टर अजय बेहरा ने बताया कि मरीज़ों के इलाज को लेकर प्रबंधन से चर्चा हुई. इसी दौरान रायपुर एम्स की ओर से दवा और इंजेक्शन सप्लाई की मांग की गई है, जितने तेज़ी से मरीज़ बढ़ रहे हैं. उतनी दवा की उपलब्धता नहीं है. बैठक में आश्वासन दिया गया है कि इस दवा की सप्लाई की जाएगी.
डॉक्टर बेहरा ने मरीज़ों की स्थिति को लेकर कहा कि वर्तमान में 24 मरीज़ों के आंख, कान, नाक, गला और मस्तिष्क का ऑपरेशन किया जा चुका है. सभी मरीज़ों को नियमित डोज दी जा रही है, जो दवाएं दी जाती है, इसके साइड इफेक्ट भी ज़्यादा हैं. इसलिए नियमित निगरानी में मरीज़ों को रखा गया है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक