गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. देवभोग थाना क्षेत्र के गिरसूल के आश्रित ग्राम बागगोडा में 27 वर्षीय यशवंत ध्रुव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक का शव घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग NH-130 के किनारे नीम के पेड़ पर लटका मिला. घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है.


यशवंत ने दोपहर 12:19 बजे व्हाट्सऐप स्टेटस पर “Sorry all of you” लिखकर अपना आखिरी संदेश छोड़ा था. कुछ घंटों बाद लगभग 3 बजे उसका शव पेड़ पर देखा गया. स्टेटस से साफ है कि युवक किसी गहरे मानसिक तनाव से गुजर रहा था.
ग्रामीणों और परिजनों ने शव देखकर तुरंत देवभोग पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह के अनुसार घटनास्थल से पंचनामा, मोबाइल स्टेटस व कॉल डिटेल, पेड़ की स्थिति और जमीन के निशान सहित आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. छह साल पहले पिता की मौत के बाद यशवंत ही घर का सहारा था. पीछे विधवा मां और चार बहनें हैं, जो घटना के बाद से बेसुध रो रही हैं. पुलिस मामले की जांच जारी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



