रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी को लेकर एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस लेटर को खूब शेयर और कमेंट कर रहे हैं. अब इस लेटर को पुलिस विभाग ने फर्जी करार दिया है. पुलिस विभाग ने कहा कि सोशल मीडिया पर फर्जी जानकारी फैलाई जा रही है.
इसे भी पढ़ें: वन अमला ने तस्करों के मंसूबों पर फेरा पानी, 48 नग अवैध सागौैन लकड़ी जब्त…
पुलिस विभाग में भर्ती के नाम से लेटर
पुलिस मुख्यालय ने कहा कि पुलिस विभाग में भर्ती की जाएगी. इस नाम से लेटर को शेयर किया गया है. लेटर में आरक्षक भर्ती के लिए 108 पद दिखाया गया है. इतना ही नहीं इसका परिणाम 5 अप्रैल 2021 तक वेबसाइट पर अपलोड करने की बात लिखी गई है.
इसे भी पढ़ें: पत्नी का आशिक निकला हत्यारा, वाट्सएप ने पहुंचाया सलाखों के पीछे..!
पुलिस विभाग ने लेटर को फर्जी बताया
पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी किया है, जिसमें लेटर को फर्जी बताया है. पुलिस विभाग ने लिखा, मुख्यालय यह स्पष्ट करता है कि यह पत्र फ़र्ज़ी है. ऐसा कोई पत्र पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें; Actor-Politician Jaya Bachchan Condemns Uttarakhand CM Statement on ‘Ripped Jeans’
फर्जी पत्र को लेकर की जाएगी सख्त कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर को इस फर्जी पत्र की जांच करने और इसे जारी करने वाले के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है.
इसे भी पढ़ें; Corona Update: India records more than 40k cases in a single day; creates lockdown situation