इंदौर।  तिलकनगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक सुरक्षाकर्मी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. हत्या के वारदात में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हत्यारा कोई और नहीं बल्कि पत्नी का प्रेमी ही निकला. उसने अपने एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.

इसे भी पढ़ें:  कांग्रेस नेता की हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार, फरार बदमाशों पर था 30 हजार का ईनाम

फोन पर घंटों चैटिंग 
शहर के तिलक नगर पुलिस ने 13 मार्च को पिपल्याहाना चौराहा स्थित कंपनी के ऑफिस से सुरक्षाकर्मी रामजी शुक्ला की लाश खून से लथपथ मिली थी. इस मामले में जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली. मृतक का दोस्त आशीष विश्वकर्मा घटना के दिन से ही गायब है. उसका मृतक के घर आना जाना लगा रहता था.

व्हाट्सएप चैटिंग से हुआ खुलासा

पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक के दोस्त आशीष को थाने लाकर पूछताछ की. साथ ही उसके व्हाट्सएप चैटिंग और कॉल डिटेल भी खंगाली गई. कॉल डिटेल में खुलासा हुआ कि आरोपी मृतक की पत्नी से फोन पर घंटों बातें करता था. इतना ही नहीं व्हाट्सएप पर चैटिंग बी करता था.

आशीष विश्वकर्मा और अभिषेक खांडे गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई. आरोपी ने अपने एक अन्य साथी अभिषेक खांडे के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार किया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी आशीष विश्वकर्मा और अभिषेक खांडे को गिरफ्तार कर लिया है.

नशे की हालत में दिया वारदात को अंजाम
एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि दोनों आरोपी हत्या के दौरान नशे में धुत थे. दोनों आरोपी पैदल ही मृतक के ऑफिस पहुंचे थे. जहां हत्या की वारदात को अंजाम दिया. दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.