छतरपुर। जिले के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की हत्या का हाई प्रोफाइल मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. कांग्रेस नेता की हत्या के आरोप में पुलिस ने फरार ईनामी 3 बदमाश हरिश्चंद्र, इमरत और रामकृपाल लोधी को गिरफ्तार कर लिया है. बड़ामलहरा थाने में एसडीओपी राजाराम साहू और टीआई राजेश बंजारे ने प्रेस कान्फ्रेंस में आरोपियों के गिरफ्तारी की जानकारी दी.

कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या

ब्लॉक कांग्रेस घुवारा के अध्यक्ष इंद्रप्रताप सिंह की 16 मार्च की रात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध कायम किया था. वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने फरार आरोपियों के खिलाफ 30 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था.

3 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार

आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने 22 टीमें बनाई थी. टीम में 8 थानों के प्रभारी शामिल थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों हरिशचंद्र लोधी, इमरत लोधी और रामकृपाल लोधी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने फरार तीन अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया है.

हत्या के विरोध में कांग्रेस ने किया था प्रदर्शन

इस हत्याकांड को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश की कानून व्यवस्था सहित सरकार पर भी कई सवाल उठाए थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हत्या के विरोध में शव के साथ विरोध प्रदर्शन किया था. कांग्रेस ने इस हत्या के अलावा राज्य में पहले भी कार्यकर्ताओं की हुए हत्याओं को लेकर सरकार पर हमलावर रवैया अपनाया था.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के अलावा पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी सीएम को पत्र लिखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी. वहीं दिग्विजय सिंह ने मृतक ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया था. उन्होंने आरोपियों के जल्द ही गिरफ्तारी का भरोसा परिजन को दिलाया था.

इसे भी पढ़ें- तंत्र क्रिया के लिए विदेशी कछुए की तस्करी, ग्राहक बनकर पुलिस ने आरोपी को दबोचा