CG News : सुरेंद्र जैन, धरसीवां. रायपुर जिले के सिलतरा स्थित अरविन्द गद्दा फैक्ट्री (Fire In Factory) में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने से कच्चा माल और मशीनें जलकर राख हो गई हैं. आग इतनी भीषण थी कि आग पर काबू पाने के लिए करीब 6 फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. बुधवार सुबह तक दमकलकर्मी स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित करने में जुटे हैं.



जानकारी के मुताबिक, धरसीवा के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा की अरविंद गद्दा फेक्ट्री में घटना हुई है. सूचना मिलते ही करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के सुबह तक आग पर काबू पाया. घटना में फैक्ट्री में रखी मशीनें और गद्दा बनाने में इस्तेमाल होने वाले फोम जलकर राख हो गए हैं.

करोड़ो का नुकसान – मशीनें, गद्दा और कच्चा माल जलकर राख
अरविंद इंडस्ट्रीज के मालिक अरविन्द अग्रवाल का कहना है कि मशीनें, गद्दा और कच्चा माल जल गए हैं. लगभग करोड़ों रुपए की आर्थिक क्षति हुई है. नुकसान का आंकलन जारी है. वहीं इस घटना से फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.
देखें वीडियो
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



