दिलशाद अहमद, सूरजपुर। फास्ट ट्रैक कोर्ट के अपर सत्र न्यायाधीश ने बुधवार को 5 साल की बच्ची से बलात्कार के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. दरअसल, मामला बसदेई गांव का है. जहां आरोपी ने 18 अक्टूबर 2018 नाबालिग को बिस्किट और चॉकलेट देने का लालच देकर अपनी साइकिल में बैठाकर ले गया. उसने पहले किराने की दुकान ले जाकर लड़की को चॉकलेट और बिस्किट दिलाया फिर सूनसान जगह ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया था.
मामले में बसदेई पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया था. जहां से आरोपी को जेल भेज दिया था.
इधर, इसी मामले में सूरजपुर के फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के अपर सत्र न्यायाधीश ने बलात्कार के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.