आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति के माध्यम से जीवन की कुछ समस्याओं के समाधन की ओर ध्यान दिलाया है. आचार्य चाणक्य के द्वारा लिखित नीति शास्त्र में मनुष्य के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई है. आचार्य चाणक्य को न केवल विषयों की गहरी समझ थी बल्कि उन्हें जीवन की परिस्थितियों का भी अनुभव था.
चाणक्य एक कुशल अर्थशास्त्री होने के साथ साथ एक योग्य शिक्षक भी थे. आचार्य चाणक्य ने विश्व प्रसिद्ध तक्षशिला विश्व विद्यालय से शिक्षा ग्रहण की थी और बाद में चाणक्य ने इसी विश्व विद्यालय में आचार्य के पद पर रहकर विद्यार्थियों को शिक्षित भी किया. (यहां क्लिक कर देखे वीडियो)
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में बच्चों की परवरिश से संबंधित महत्वपूर्ण बातें बताई हैं. माता-पिता इन बातों का अनुसरण करके बच्चों से अपने संबंधों को मजबूत बना सकते हैं और उन्हें सही राह दिखा सकते हैं.
चाणक्य नीति कहती है कि प्रेम और मित्रता बराबर वालों में ही करनी चाहिए.