गौरव जैन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिला प्रशासन की टीम ने अवैध रूप से भंडारित धान पर कार्रवाई की है। टीम ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से भंडारित पाए जाने पर तीन व्यापारियों के गोदामों से कुल 120 क्विंटल धान जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार थोक मंडी व्यापारी के गोदाम में स्टॉक से अधिक धान पाए जाने पर पेंड्रा में रतनलाल गोयनका के गोदाम से 50 क्विंटल (125 बोरी) धान और विकास ट्रेडिंग कंपनी से 20 क्विंटल (50 बोरी) धान जब्त किया गया. इसके अलावा बिना मंडी लाइसेंस के धान की खरीदी बिक्री करने पर कमलेश कुमार शुक्ला लटकोनी के गोदाम में अवैध भंडारित 50 क्विंटल (130 बोरी) धान जब्त किया गया। इस कार्रवाई में तहसीलदार पेंड्रा सुनील ध्रुव, खाद्य निरीक्षक जितेंद्र वासुदेव और मंडी सचिव ध्रुव कैवर्त शामिल रहे।