रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कोहराम जारी है. इस बीच निजी एंबुलेंस संचालक कोरोना मरीज और शवों को ले जाने के मामले में मनमानी रकम की वसूली करते थे. इसकी लगातार शिकायत मिल रही थी. इसके बाद पुलिस उप महानिरीक्षक अजय कुमार यादव ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे. अब तीन एंबुलेंस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. एंबुलेस संचालक तय रकम से ज्यादा किराया वसूल रहे थे.

इसे भी पढ़ें: रक्षामंत्री राजनाथ ने राज्यपाल उइके से की चर्चा: कोरोना संकट से निपटने सेना के भूतपूर्व चिकित्सकों और सैनिकों की सेवा लिए जाने का दिया सुझाव

दरअसल, एम्बुलेंस वाहनों के मालिक लाॅकडाउन अवधि का फायदा उठा रहे थे. मनमानी तरीके से मरीजों को गंतव्य से अस्पताल तक लाने और अस्पताल से गंतव्य तक ले जाने के एवज में मोटी रकम वसूल कर रहे थे. इसी की शिकायत मिली जिस पर कार्रवाई की गई है. साथ ही रायपुर पुलिस ने आम जनता को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

इसे भी पढ़ें: विशेष: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की चुनौती, भूपेश सरकार ने भी बनाई व्यापक रणनीति

सिविल लाइन पुलिस और खम्हाडीह पुलिस ने एम्बुलेंस वाहनों के मालकिों के खिलाफ कार्रवाई की है. मरीजों के परिजनों से अधिक रकम लेने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना को नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन नसर सिद्धकी ने गंभीरता से लिया. साथ ही संबंधितों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की.

इसे भी पढ़ें: रक्षामंत्री राजनाथ ने राज्यपाल उइके से की चर्चा: कोरोना संकट से निपटने सेना के भूतपूर्व चिकित्सकों और सैनिकों की सेवा लिए जाने का दिया सुझाव

सिविल लाइन पुलिस ने रकम वसूलने वाले एम्बुलेंस वाहनों पर लगाम कसने के लिए कार्रवाई की है. तीनों एम्बुलेंस वाहनों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा. एम्बुलेंस के रूप में प्रयोग किए जा रहे वाहनों में अब मोटी रकम नहीं वसूला जा सकेगा.

बता दें कि आज ही रायपुर में एंबुलेंस से संबंधित वाहनों के लिए किराया तय किया गया है. जिसमें कहा गया है कि रायपुर में किलोमीटर के हिसाब से किराया तय है. अब एंबुलेंस और निजी वाहन संचालक लोगों को परेशान नहीं कर सकेंगे.

 

 

  1. Radhe का Trailer, देंखे ये जबरदस्त वीडियो…
  2. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video

  1. IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत पर लगेगा ब्रेक, या लगाएंगे जीत का ‘चौका’

  2. IPL 2021: पंजाब किंग्स की एक और हार, सनराइजर्स के जीत का खुला खा