रायपुर। देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने फोन पर राज्यपाल अनुसुईया उइके से चर्चा कर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति और वैक्सीनेशन की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इस संकट से निपटने के लिए प्रदेश में निवासरत सेना के भूतपूर्व चिकित्सकों, नर्स, लैब टैक्नेशियन और भूतपूर्व सैनिकों की सेवाएं ली जा सकती हैं.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को 50 लाख वैक्सीन का दिया ऑर्डर 

इसके साथ ही साथ स्काउट गाईड, एनएसएस के स्वंयसेवक, एनसीसी केडेटों की भी सेवाएं ली जा सकता है. इसके लिये संबंधितों के साथ वर्चुअल बैठक कर सुझाव और सहयोग लिया जा सकता है. रक्षामंत्री ने कहा है कि इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री से चर्चा करें और उन्हें इस सुझाव से अवगत कराएं.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री करुणा शुक्ला पंचतत्व में विलीन: पति ने PPE किट पहनकर दी मुखाग्नि 

राज्यपाल ने सीएम को दी सुझाव की जानकारी

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर चर्चा कर रक्षामंत्री के इन सुझावों और निर्देशों से अवगत कराया. उइके ने कहा कि सेना के इन पूर्व कर्मियों से सहयोग प्राप्त करने के लिये इनके प्रमुखों के साथ वर्चुअल मीटिंग लेकर इनके सुझाव प्राप्त किया जाए. ताकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से उत्पन्न संकट से निपटने में सहायता मिल सके.

इसे भी पढ़ें- दिल दहला देंगी ये तस्वीरें: एक एम्बुलेंस में ठूंस-ठूंस कर रखे गए 22 कोरोना मरीजों के शव

सीएम ने कहा- बहुत अच्छा सुझाव है

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भूतपूर्व सेना कर्मियों का कोरोनो संकट काल में सहयोग लेने का सुझाव बहुत अच्छा है. संकट की स्थिति से निपटने में उपयोगी हो सकता है. राज्यपाल उइके ने मुख्यमंत्री बघेल से भूतपूर्व सैनिकों और सैन्य सेवा में रहे पूर्व चिकित्सकों के साथ शीघ्र वर्चुअल बैठक आयोजित करने कहा है. उनके सहयोग की कार्ययोजना तैयार कर प्रभावी रूप से क्रियान्वयन कराने की बात कही है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack