नई दिल्ली। महाराष्ट्र से दिल दहला देने वालीं तस्वीरें सामने आई है. हर कोई इन तस्वीरों को देखकर खौफजदा है. कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन, बेड और बेहतर इलाज नहीं मिल रहे हैं. लेकिन अब मरने के बाद भी उन्हें अच्छे से एम्बुलेंस नहीं मिल पा रहा है. स्वामी रामानंद तीर्थ अस्पताल में कोरोना के 22 शवों को एक एम्बुलेंस में ठूंस-ठूंसकर रखा गया. इन तस्वीरों को जिसने भी देखा उसका दिल पसीज गया.

ये पूरा मामला बीड जिले के अंबाजोगाई का है. जहां रविवार एक एम्बुलेंस में 22 कोरोना से मृत लाशों को लादकर श्मशान ले जाया गया. मानवता को शर्मसार करने वाली यह तस्वीरें देखकर लोगों में गुस्सा है. लोगों का कहना है कि सरकार अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या नहीं करा पा रही है, तो कम से कम मरने के बाद ही एम्बुलेंस दिला दे.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री करुणा शुक्ला पंचतत्व में विलीन: पति ने PPE किट पहनकर दी मुखाग्नि 

जानकारी के मुताबिक शनिवार को 14 मरीजों की मौत हुई थी. बाकी 9 मौत रविवार को लोखंडी सवरगांव जंबो कोविड सेंटर में हुई थी. बीड जिला कलेक्टर रविंद्र जगताप ने कहा कि ‘मैंने अंबाजोगई अडिशनल कलेक्टर को जांच के आदेश दिए हैं. हम दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.’

SRTMGMC के डीन डॉ. शिवाजी सुकरे ने कहा कि ‘अस्पताल से श्मशान ले जाने के लिए सिर्फ दो ऐंबुलेंस हैं. हमने और एम्बुलेंस की मांग की है. हमारी जिम्मेदारी अंबाजोगई नगर निकाय को शवों को सौंपना है. नगर निकाय क्या कर रहा है, यह हमारे कंट्रोल में नहीं है.’ सुकरे ने बताया कि व्यवस्था के अनुसार नगर निकाय दिन में दो बार दाह संस्कार के लिए शवों को इकट्ठा करता है.

इसे भी पढ़ें- कोरोनाः होम आइसोलेशन मरीजों के लिए नए निर्देश जारी; 

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है. कोरोना वायरस रोज नए-नए रिकॉर्ड बन रहा हैं. कोरोना से संक्रमित मरीजों में न केवल इजाफा हो रहा है, बल्कि मरने वालों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. हालात ये हैं कि लोग इलाज के आभाव में तिल-तिल कर मरने को मजबूर हैं.

बता दें कि महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के 48 हजार 700 नए मामले सामने आए हैं. जबकि राज्य में 524 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. अब तक 36,01,796 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 6 लाख 74 हजार 770 है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack