शंकर राय, भैंसदेही (बैतूल) मध्य प्रदेश के बैतूल में सड़क किनारे लगी रेलिंग को चुराने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 14 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें दो आरोपी नाबालिग हैं। एमपीआरडीसी के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने गिरोह को पकड़ा है। बैतूल के भैंसदेही थाना क्षेत्र में रोड किनारे लगी लोहे की रैलिंग जिसकी कीमत 15 लाख रूपये है और चोरी की घटना में उपयोग किये गए आयसर ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है। घटना को अंजाम देने वाले 12 चोरो एवं दो नाबालिको पर वैधानिक करवाई कर गिरफ्तार किया गया है।

Indore Double Murder Case: पुलिस के हाथ लगे अहम सबूत, खेत में नग्न अवस्था में मिली थी दो लाशें

भैंसदेही टीआई अंजना धुर्वे ने बताया कि 3 मई को पीडब्ल्यूडी के एसडीओ राकेश कॉस्टे ने एक लिखित शिकायत पत्र थाना भैंसदेही में दिया। जिसमे ग्राम चोपनीखुर्द एवं माजरवानी के बीच रोड के किनारे लगे सुरक्षा के लिए लोहे के रैलिंग दुर्घटना रोकने के लिए लगाई गई थी, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गए । जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई गई।

MP बोर्ड के फर्जी पेपर बेचने का मामला: कोर्ट ने 3 आरोपियों को ठहराया दोषी, 2-2 साल की हुई सजा

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की तो पता चला कि 3 मई की देर रात चोपनीखुर्द के ग्रामीण परतवाडा से गेहूं बेचकर आ रहे थे, जिन्हे आईसर गाड़ी खड़ी दिखी। जहां कुछ लोग रेलिंग को खोलकर वाहन मे रख रहे थे। उनके चिल्लाने पर चोर रेलिंग के साथ वाहन लेकर फरार हो गए।  

Indore Crime News: मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से धोखाधड़ी, लूट का डरकर दिखाकर ले उड़े जेवरात


जिसके बाद पुलिस ने जंगल की तरफ जाने वाले रास्ते पर आईसर ट्रक की तलाश की । नांदा जाने वाले एवं भैंसदेही आने वाले रोड पर नाकाबंदी की। इस दौरान चिचोलीढाना चौराहा पर आयसर वाहन आई। जिसे रोककर चेक किया गया तो चोरी की गई रैलिंग भरी हुई थी । पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय भैसदेही पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया ।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H