Apple IPhone Sales 2024: टेक कंपनी Apple ने इतिहास के सबसे बड़े शेयर बायबैक की घोषणा की है. इसके जरिए कंपनी 110 अरब डॉलर (करीब 9.18 लाख करोड़ रुपये) के शेयर बायबैक करेगी. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजों की घोषणा के साथ ही यह घोषणा की है.

बायबैक के फैसले पर कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) लुका मेस्त्री ने कहा कि उत्पाद की बिक्री में रिकॉर्ड वृद्धि से एप्पल के भविष्य और उसके शेयरों के मूल्य के बारे में कंपनी का विश्वास बढ़ा है. हमारे उत्पादों की बिक्री अब तक के उच्चतम स्तर पर दर्ज की गई है.

जनवरी-मार्च तिमाही में Apple की कमाई ₹7.57 लाख करोड़

जनवरी-मार्च तिमाही में Apple ने 90.8 अरब डॉलर (करीब 7,57,459 करोड़ रुपये) की कमाई की है. सालाना आधार पर इसमें 4 फीसदी की कमी आई है. इस दौरान 23.6 अरब डॉलर (करीब 1,96,870 करोड़ रुपये) का मुनाफा दर्ज किया गया है. नतीजों के साथ ही शेयरधारकों को 0.25 डॉलर (करीब 20.86 रुपये) का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया गया है.

कंपनी के शेयर 6% तक बढ़े

नतीजों की घोषणा के बाद 3 मई को अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज NASDAQ पर कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों में 6% से ज्यादा की तेजी आई. हालांकि, बाद में इसमें थोड़ी गिरावट आई और 2.20% की बढ़त के साथ 173.03 डॉलर पर बंद हुआ. एप्पल का बाजार पूंजीकरण 222.76 लाख करोड़ रुपये है.

सीईओ टिम कुक ने कहा- भारतीय बाजार हमारा प्रमुख फोकस है

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही के बीच एप्पल ने भारतीय बाजार में रिकॉर्ड डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की है. उन्होंने भारत को ‘अविश्वसनीय रूप से रोमांचक बाजार’ बताते हुए कहा कि भारत हमारा प्रमुख फोकस है. एप्पल डेवलपर्स से लेकर मार्केट ऑपरेशंस तक पूरे इकोसिस्टम पर काम कर रहा है.