देश में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ रही है और इसके साथ चार्जिंग इंफ्रा दुरुस्त होना भी बहुत जरूरी है. अगर आप EV के मालिक हैं और अपने घर में ईवी चार्जर इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए इसकी स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस लेकर आए हैं.

इलिजिबिलिटी चेक करें
सभी घर इलेक्ट्रिक गाड़ियों के चार्जर लगाने के लिहाज से इलिजिबल नहीं होते. इसके लिए आपको अपनी लोकल अथॉरिटी से पता करना होता है कि, इसे लगाया जा सकता है या नहीं. अगर आप चार्जर लगाने के लिए इलिजिबल है, तब आपको इसके लिए अपनी लोकल अथॉरिटी से परमिशन लेने की भी जरुरत पड़ती है.

सही चार्जर और जगह सिलेक्ट करें
इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए यूज होने वाले चार्जर दो तरह के होते हैं, लेवल 1 और लेवल 2, लेवल 2 चार्जर 240 वोल्ट की फ़ास्ट चार्जिंग पावर आउटपुट देता है, जबकि लेवल 1 इसकी तुलना में स्लो होता है. इसके अलावा इस बात का ध्यान रखना भी जरुरी होता है, कि चार्जर लगाने की जगह आग और पानी जैसी चीजों की पहुंच से दूर और सुरक्षित हो.

ऐसे करें चार्जर को इनस्टॉल
चार्जर के लिए अनुमति मिलने और कार के लिए सही चार्जर सेलेक्ट करने के बाद आप किसी ट्रेन्ड इलेक्ट्रीशियन से चार्जिंग पॉइंट इनस्टॉल करवा सकते हैं. बता दें कि इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कई कंपनियां अपने ग्राहकों को घर में चार्जिंग पॉइंट इनस्टॉल करने की सुविधा देती हैं. आप उनसे भी चार्जिंग पॉइंट इनस्टॉल करवा सकते हैं.