गढ़चिरौली। छत्तीसगढ़ का दंतेवाड़ा जिला धुर नक्सल प्रभावित इलाका है. इसी तरह बस्तर और महाराष्ट्र के कई इलाकों में नक्सलियों की ‘तूती’ बोलती है. इन्हीं नक्सल इलाके से अब पुलिस महकमे के लिए अच्छी खबर है. गढ़चिरौली पुलिस के सामने 29 हत्या और 13 आगजनी के बाद 2 खूंखार इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है. अब तक जिले में कुल 647 नक्सलियों ने समर्पण किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गढ़चिरौली में 8 लाख के इनामी दो नक्सलियों ने समर्पण किया है. विनोद उर्फ मनीराम नरसू बोगा और कविता उर्फ सत्तो हरीसिंग कोवाची ने समर्पण किया है. दोनों पर मुठभेड़, आगजनी, हत्या के घटनाओं में शामिल होने के आरोप हैं. नक्सली विनोद पर 6 लाख और कविता पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित है. गढ़चिरौली पुलिस के सामने 29 हत्या और 13 आगजनी के बाद 2 खूंखार इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है.

पुलिस विभाग के मुताबिक अब तक जिले में कुल 647 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. जबकि 2019 से अब तक 43 नक्सलियों ने समर्पण किया. इसके तहत 4 डीवीसी मेंबर, 2 दलम कमांडर, 3 उप दलम कमांडर, 33 सदस्य, 1 जनमिलिशिया सदस्यों ने समर्पण किया है. जिल्हा पुलिस के सामने लोन वर्राटू अभियान के तहत 2 इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है.

गढ़चिरौली पुलिस ने कहा कि नक्सली विनोद उर्फ मनीराम नरसू बोगा और कविता उर्फ सत्तो हरीसिंग कोवाची ने आत्मसमर्पण किया  है. दोनों पर मुठभेड़, आगजनी, हत्या के घटनाओं में शामिल होने की जानकारी है. विनोद पर 6 लाख व कविता पर 2 लाख इनाम घोषित है.  विनोद बोगा कोरची दलम में एसीएम पदपर रहकर दलम डॉक्टर का काम करता था.  कविता कोवाची टिपागड़ दलम में पार्टी मेंबर के पद पर कार्यरत थी. 

पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने आत्मसमर्पित नक्सलियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि अब तक कुल 647 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. गढ़चिरोली पुलिस बल के माध्यम से कुल 127 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. इसमें से नक्सलियों को भूखंड, 107 आत्मसमर्पित नक्सल सदस्यों को आवास, 643 आत्मसमर्पित नक्सल सदस्यों को आधार कार्ड का वितरण, 23 आत्मसमर्पित नक्सल सदस्यों को बकरी पालन और अन्य शासकीय योजनाओं के तहत लाभ दिया गया है. 

पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों का स्वागत किया. विकास कार्य में बाधा पहुंचाने वाले नक्सलियों को मुहतोड़ जवाब देने के लिए पुलिस विभाग सक्षम है. हिंसा का मार्ग छोडकर अहिंसा का मार्ग अपनाने के लिए विकास की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए और लोकतंत्र में सम्मान जनक जीवन जिने के लिए इच्छुक नक्सलियों को गढचिरोली पुलिस सहयोग करेगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus