रायपुर। केंद्र सरकार ने केवल अरवा चावल लेने की अनुमति दी है. इससे छत्तीसगढ़ सरकार की चिंता बढ़ गई है. अब राज्य सरकार केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर अरवा के साथ ही उसना चावल लेने की भी अनुमति मांग कर रही है.

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि केन्द्र सरकार ने पिछले साल भी 60 लाख मीट्रिक टन की सहमति दी थी, लेकिन 24 लाख मीट्रिक टन चावल FCI में जमा करने की अनुमति मिली थी. अभी 61 लाख मीट्रिक टन चावल की अनुमति दी है.

इसे भी पढे़ं : स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कोवैक्सीन पर फिर उठाया सवाल, कहा- हवाई यात्रा में अभी भी नहीं है मान्यता, छत्तीसगढ़ में बच्चों को वैक्सीन लगाने की नहीं मिली अनुमति…

कृषि मंत्री ने कहा कि इस अनुमति से राहत तो यह है कि 61 लाख मिट्रिक टन चावल की अनुमति है, लेकिन इसमें भी केंद्र सरकार ने एक कारण दिया है कि केवल अरवा चावल ही लिया जाएगा, उसना नहीं. इसकी वजह से यहां चावल देने में सरकार को परेशानी होगी.

मंत्री ने कहा कि केंद्र को दोनों चावल मिलाकर ही दिया जाता था. अब जो दूसरी परिस्थिति केंद्र सरकार ने केवल अरवा चावल लेने की पैदा की है, उसमें अब राज्य सरकार केंद्र को पत्र लिखकर मांग की है कि उसना चावल भी खरीदे, ताकि परेशानी से निजात मिले.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला