रायपुर. फ़ार्मासिस्ट का काम वार्ड ब्वाय और नर्स से कराने का आरोप एम्स प्रबंधन पर लगा है. वहीं एम्स के 32 सुपर स्पेशियालिटी विभागों में मरीजों की जान से खिलवाड़ का आरोप फार्मासिस्ट एसोसिशन ने लगाया है.
जिसके बाद अब 22 जुलाई को निदेशक कार्यालय के सामने प्रदर्शन की तैयारी है. इंडियन फ़ार्मासिस्ट एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के सचिव राहुल वर्मा ने सभी फ़ार्मासिस्ट को अहवान करते हुए कहा कि जागो फ़ार्मासिस्ट जागो, अपने अधिकार के लिए आगे आओ 9 साल हो चुके एम्स रायपुर खुले लेकिन आज तक एक भी फ़ार्मासिस्ट की नियमित भर्ती नहीं की गई है. आरोप है कि इतने बड़े अस्पताल में फ़ार्मासिस्ट का काम वार्ड ब्वाय और नर्स से करवाया जाता है लोगों से जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. एसोसिएशन का ये भी कहना है कि ये शर्म की बात है राज्य में 20 हज़ार से अधिक पंजीकृत फ़ार्मासिस्ट हैं, लेकिन न तो राज्य सरकार वैकेंसी निकालती है और न AIIMS प्रबंधन उल्टा संविदा में कार्यरत फ़ार्मासिस्ट को अकारण नौकरी से निकाल दिया जाता है.