सरगुजा जिले के विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज के 66 लाख 550 रुपए की गड़बड़ी के मामले में लखनपुर पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई गई है. ये एफआईआर इंजीनियरिग कॉलेज अम्बिकापुर के प्राचार्य डॉ आरएन खरे ने करवाई है. इस मामले में 4 प्रध्यपकों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें डॉ हरिशंकर चंन्द्रा, सुदीप श्रीवास्तव, गुरप्रीत सिंह और डॉ आर के साहू शामिल है.
पुलिस में दर्ज कराई गई एफआईआर में गया है कि आरोपी डॉ हरिशंकर चंन्द्रा सह प्राध्यापक, सुदीप श्रीवास्तव सहायक प्राध्यापक, गुरप्रीत सिंह सहायक प्राध्यापक , डॉ आरके साहू सह प्राध्यापक के द्वारा फर्जी तरीके से शासकीय रकम 66,00,550 रूपये का फर्जीवाडा कर गबन किया गया है. थाने में दिए आवेदन में प्राचार्य ने बताया है कि छत्तीसगढ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विशविदयालय भिलाई द्वारा निम्न चार अपचारी अधिकारी के विरूद्व एफआईआर करने के निर्देश दिये गये है. विशविदयालय द्वारा निम्न चार के विरूद्व निलंबित कर विभागीय जांच कराई गई थी और जांच उपरांत सभी चारों पर सभी आरोप प्रमाणित पाये गये है. जिसका विवरण कार्यपरिषद के निर्णय और आदेश दिनांक 20/10/2021 के अनुसार TEQIP-3 प्रोजेक्ट फंड में प्राप्त राशि का गबन की गई राशि का उल्लेख निम्नानुसार है.
इसमें डॉ हरिशंकर चंन्द्रा सह प्राध्यापक ने 14,08,606 रूपये, सुदीप श्रीवास्तव सहायक प्राध्यापक ने 19,05,696 रूपये, गुरप्रीत सिंह सहायक प्राध्यापक ने 19,05696 रूपये और डॉ आरके साहू सह प्राध्यापक ने 13,80,552 रूपये योग 66,00,550 गबन किए है. ये घटना 2019-20 की है. पुलिस अब इस पूरा मामले की जांच कर रही है.
छत्तीसगढ़ः डांस कार्यक्रम में चाकू से 14 वार… घटना कैमरे में कैद