रमेश सिन्हा, महासमुंद। जिले के सराईपाली में शासकीय भवन निर्माण कार्यों में प्रतिबंधित लाल ईंट का उपयोग ठेकेदार धड़ल्ले से कर रहे हैं. सरायपाली क्षेत्र में शासकीय आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम लाल ईंट का उपयोग कर रहे हैं.

इतना ही नहीं सारी नियमों की हदें पार करते हुए अपनी करतूतों को छुपाने के उद्देश्य से कार्यस्थल पर कहीं भी सूचना बोर्ड नहीं लगाया है. जबकि सूचना बोर्ड में निर्माण कार्य की बेसिक जानकारी दी जानी होती है. जिससे आम लोगों को निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी मिल सके. ये पूरा मामला सराईपाली में हो रहे केंद्रीय विद्यालय और एसडीओपी कार्यालय का है.

विभाग की सुस्त रवैया और सही मॉनिटरिंग नहीं होने की वजह से गुणवत्ता विहीन और लाल ईंट का उपयोग ठेकेदार बेधड़क कर रहे हैं. लोक निर्माण विभाग और आरईएस विभाग के जिम्मेदार अधिकारी शासकीय निर्माण कार्यों में लाल ईंट का उपयोग किया जाना प्रतिबंध बता रहे हैं. लेकिन दूसरी ओर बेधड़क उन्हीं के विभाग में भवन निर्माण कार्यों में प्रतिबंधित लाल ईंट का उपयोग किया जा रहा है. ऐसे में विभाग के ऊपर सवाल खड़ा होना तो लाजमी है.

लाल ईंट के इस्तेमाल पर अधिकारी मौन
शासकीय निर्माण कार्य में लाल ईंट के इस्तेमाल के संबंध में जब हमारे संवाददाता ने एसडीओ आरईएस सराईपाली विनोद कुमार से बात करने की कोशिश की तो अधिकारी ने इसे जरूरी नहीं समझा और मामले में बात करने से मना कर दी. इससे यह साफ जाहिर होता है कि निर्माण कार्य में दाल में कुछ काला है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें