रायपुर। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि धरमलाल कौशिक मोदी को कहें कि वो देश में भेदभाव फैलाने की नीति छोड़ दें. धरमलाल कौशिक अब भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को कहें कि देश को एक देश की तरह देखें. बिहार चुनाव हो रहा था तब उस समय मोदी ने पूरे बिहार के लिए मुक्त टीकाकरण की बात कही थी. मुक्त टीकाकरण बिहार के लिए, क्योंकि वहां चुनाव हो और छत्तीसगढ़ के लिए क्यों नहीं ? यह सवाल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में उठाया था.

सीएम के सवालों का नहीं दे रहे जबाव

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ज्वलंत और चुभते हुए सवालों का जवाब देने के बजाए. छत्तीसगढ़ की जनता और छत्तीसगढ़ के मतदाताओं के प्रति अब अपनी जिम्मेदारी पूरी करने के बजाए. धरमलाल कौशिक और भाजपा असत्य का सहारा ले रहे है. कोरोना काल में लगातार पीएम केयर्स फंड की राशि लेने और छत्तीसगढ़ को उसका हक ना देने के गुनाहगार है.

टीकाकरण पर राजनीति

सरकारी अस्पताल में मुफ्त टीकाकरण कराने के बाद भाजपा नेता टीकाकरण पर झूठ फैलाने की राजनीति कर रहे है. छत्तीसगढ़ में अब तक 8 लाख से अधिक कोविशिल्ड, को-वैक्सीन टीका मुफ्त लगाए जा चुके है. 1300 से अधिक केन्द्रों में मुफ्त टीकाकरण जारी है.

इतने लोगों को लग चुका है टीकाकरण

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कौशिक और भाजपा के नेता टीकाकरण मामले में झूठ, फरेब और गुमराह करने की राजनीति करना बंद करें. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार द्वारा राज्य के 1300 से अधिक सरकारी टीकाकरण केन्द्रों में 45 साल से लेकर 60 साल तक नागरिकों को गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों को कोविशिल्ड और को-वैक्सीन का टीका निःशुल्क लगाया जा रहा है.

लग चुके हैं 9 लाख डोज

राज्य में अभी तक लगभग 9 लाख डोज कोविशिल्ड और को-वैक्सीन सरकारी टीकाकरण केन्द्रों में निःशुल्क लगाये जा चुके है. अभी कोविशिल्ड के लगभग 10 लाख डोज और को-वैक्सीन के 72 हजार से अधिक डोज स्टाक में है. जिसे सरकारी टीकाकरण केन्द्रों में निःशुल्क लगाया जा रहा है. कुछ दिनों पहले ही स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने भी सरकारी अस्पतालों में ही मुफ्त टीका लगवाया है. भाजपा नेता छत्तीसगढ़ सरकार के टीकाकरण केन्द्र में मुफ्त टीका लगवाकर, टीकाकरण पर झूठ और फरेब की राजनीति कर रहे है.

वैक्सीन के लिए शुल्क तय

त्रिवेदी ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित भाजपा नेता वैक्सीन के मसले पर लगातार भ्रम फैलाने और असत्य का सहारा लेकर छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह कर रहे है. मोदी सरकार की हमेशा से नीति आपदा में अवसर तलाशना रही है. कोविड टीकाकरण में वही काम केंद्र सरकार कर रही है. 26 फरवरी को केंद्र सरकार ने आदेश जारी किया कि अब निजी अस्पतालों में टीकाकरण भी होगा. उसके लिये ऑनलाइन पंजीयन हो रहा है. निजी अस्पतालों में लगने वाले टीका के शुल्क में से मोदी सरकार डेढ़ सौ रुपए सीधा अपने खाते में जमा करवा रही है. 100 रुपए शुल्क अस्पताल में टीका लगाने का शुल्क निर्धारित किया है.

लापरहवाही पर डाल रहे पर्दा

उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक झूठ बोलकर मोदी सरकार के कोरोना महामारी के दौरान हुई लापरवाही पर पर्दा नहीं डाल सकते हैं. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को चाहिये कि अन्य भाजपा मोदी सरकार द्वारा निजी संस्थानों में टीकाकरण के शुल्क पर रोक लगवाये. जिनका शुल्क लेकर टीकाकरण किया गया है. मोदी सरकार में पैसा जमा हो रहा है उनका शुल्क को वापस करवाएं.

इसे भी पढ़ें- वृद्धाश्रम के बुजुर्गों ने लगवाया कोरोना का टीका, दिखा खासा उत्साह…