रायपुर। कोरोना वायरस हर तबके के लिए खतरनाक है. बुजुर्गों को कोरोना संक्रमण का ज्यादा खतरा है. कोरोना के खतरे के मद्देनजर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रमों के बुजुर्गों को कोरोना का टीका लगाया गया. ताकि बुजुर्गों को कोरोना का खतरा न रहे. इस दौरान बुजुर्गों में खासा उत्साह देखने को मिला.

इसे भी पढ़ें: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिजः परिवहन अधिकारियों के बच्चे बांट रहे पास, पुलिस ने सेटिंग से दिलाया प्रवेश ?

कोरोना महामारी का जोखिम बुजुर्गों को अधिक है. इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार शुरू से बुजुर्गों के प्रति संवेदनशील रही है. अब कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत बुजुर्गों को वैक्सीन लगाई जा रही है. वृद्धाश्रम के 176 बुजुर्गों को कोरोना का टीका लगाया गया.

इसे भी पढ़ें: Video: फूट-फूटकर रोने लगा जोमैटो ब्वॉय, कहां-ब्यूटी ब्लॉगर ने मुझे चप्पल से मारा

मेकाहारा के वैक्सीनेशन सेंटर में लगा कोरोना का टीका

रायपुर जिले के माना कैंप स्थित वृद्धाश्रम के 9 बुजुर्गों को मेकाहारा के वैक्सीनेशन सेंटर में कोरोना का टीका लगाया गया. टीकाकरण में 56 साल से लेकर 83 वर्ष तक के बुजुर्ग शामिल हुए. टीकाकरण को लेकर बुजुर्ग काफी उत्साहित दिखे.

बुजुर्ग में कोई साइड इफेक्ट दिखाई नहीं दिए

माना कैंप के पास टीका लगने के बाद आधा घंटे तक बुजुर्गों को निगरानी के लिए बैठाया गया. इस दौरान किसी बुजुर्ग में कोई साइड इफेक्ट दिखाई नहीं दिए. समाज कल्याण विभाग की सचिव शहला निगार, संचालक पी दयानंद सहित विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे.

समाज कल्याण सचिव ने जाना हाल-चाल

समाज कल्याण सचिव निगार ने टीकाकरण के लिए आए बुजुर्गों से हाल-चाल जाना. टीका लगने के बाद उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली. बुजुर्गों ने बताया कि टीका लगाने के बाद उन्हें कोई परेशानी नहीं है. निगार ने बुजुर्गों से कहा कि पहले टीके के 28 दिनों बाद दूसरा टीके का दूसरा डोज लगाना जरूरी है.

दूरी रखना और हाथों की सफाई अनिवार्य

उन्होंने ने कहा कि टीका लगने के बाद भी मास्क लगाना सुरक्षित दूरी रखना और हाथों की सफाई अनिवार्य है. विभागीय अधिकारी भूपेन्द्र पांडेय ने बताया कि 12 मार्च को वृद्धाश्रम के पांच अन्य बुजुर्गों को कोरोना का टीका लगाया गया था. टीका लगने के बाद सभी बुजुर्ग स्वस्थ हैं. उन्हें कोई समस्या नहीं है.

टीका लगने के बाद नहीं दिखा कोई साइड इफेक्ट

वृद्धाश्रम में रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग शंकर चौधरी ने बताया कि उन्हें कभी कोरोना संक्रमण नहीं हुआ. भविष्य में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए वे टीका लगवाने आए हैं. उन्होंने बताया कि टीका लगने के बाद उन्हें किसी तरह की कोई समस्या नहीं हुई. वे टीकारकण के लिए सुबह नाश्ते में दलिया खाकर आए हैं.

टीकाकरण के बाद नहीं हुई परेशानी

67 वर्षीय महिला प्रीति सरकार ने बताया कि वह ब्लड प्रेशर और मधुमेह की मरीज हैं. लॉकडाउन के समय से लगभग 10 महीने से वे वृद्धाश्रम में रह रही हैं. वृद्धाश्रम में उनका नियमित चेकअप किया जाता है. कोरोना का टीका लगाने के बाद उन्हें कोई तकलीफ नहीं हुई. सभी बुजुर्ग साथ में टीका लगवाने आए हैं, जिससे वे सभी बहुत उत्साहित हैं. 61 वर्षीय निमाय भौमिक ने बताया कि टीकाकरण के बाद उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई है.