सुधीर दंडोतिया/ राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर वोटिंग जारी है। अपने मत का प्रयोग करने के लिए आज सुबह से पोलिंग बूथ के बाहर मतदाता लाइन लगाकर खड़े हैं। आज एक-एक वोट की कीमत समझाने के लिए वृद्ध भी मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। साथ ही लोगों से मतदान करने की अपील भी कर रहे हैं। आज मतदान केंद्र से कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसे देखने के बाद आप भी समझेंगे कि एक वोट कितना जरुरी है। 

बुजुर्ग मतदाता को व्हील चेयर पर मतदान केंद्र ले गए विधायक 

राजधानी भोपाल के हुजूर क्षेत्र से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा आज अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इस दौरान वह एक 80 साल के बुजुर्ग को व्हील चेयर पर मतदान ले गए और वोट डलवाया। 80 वर्षीय सुरेश सक्सेना ने बूथ नंबर 246 पर अपना मतदान किया।

1957 से लगातार मतदान कर रहे 94  वर्षीय शंभुदयाल गुरु

भोपाल के अरेरा कॉलोनी निवासी 94  वर्षीय शंभुदयाल गुरु ने आज लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान  किया। वोट देने के बाद शंभुदयाल गुरु बताते हैं कि वे पहले आम चुनाव 1957 से लगातार मतदान कर रहे हैं। उनके अनुसार 1 नवंबर 1956 में जब भोपाल राजधानी बनी तब वे नागपुर से भोपाल आए थे। वे तब जनसंपर्क विभाग में  सहायक जनसंपर्क अधिकारी थे और शंकरदयाल शर्मा के पीआरओ भी रहे। 

बाद में जनसंपर्क की नौकरी छोड़ स्टेट गजेटियर्स और स्टेट आर्काइब्स के 14 साल डायरेक्टर रहे। उन्होंने भोपाल  को बनते, बसते और विस्तार होते देखा। वो यहां की हर राजनीतिक-सामाजिक घटना के साक्षी हैं। लंबी सरकारी सेवा के बाद शंभुदयाल गुरु भोपाल में अरेरा कॉलोनी में निवास कर रहे हैं । वे जाने माने इतिहासकार भी हैं l

1984 के बाद पहली बार EVM से वोटिंग करेंगे रिटायर्ड शिक्षक

राघौगढ़ विधानसभा के मतदाता आदेश कुमार सोनगिरा 1984 के बाद आज वोटिंग करेंगे। 1984 के लोकसभा चुनाव में आखिरी बार उन्होनें मतदान किया था। आज दूसरी बार लोकसभा चुनाव में वोटिंग करेंगे। आदेश कुमार रिटायर्ड शिक्षक।हैं  उन्होंने बताया कि चुनाव में ड्यूटी करने के कारण वे डाक पत्र से वोटिंग करते थे। रिटायरमेंट के बाद अब पहली बार ईवीएम से वोट करने का मौका मिला। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H