रायपुर. श्लोक ध्वनि फाउंडेशन के द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति कवि आचार्य एडीएन वाजपेयी का एकल काव्य पाठ का आयोजन किया जा रहा है. स्व. लखीराम अग्रवाल सभागार में भव्य कार्यक्रम में कवि अपनी प्रतिनिधि रचनाओं का पाठ करे रहे हैं.

श्लोक ध्वनि फाउंडेशन के संस्थापक सुमित शर्मा और श्रीकुमार ने बताया कि साहित्यिक आयोजन के क्रम में यह एक अनूठा आयोजन है जिसमें मुख्य अतिथि जस्टिस टी पी शर्मा, प्रमुख लोकायुक्त हैं. छतीसगढ़ दुर्ग से कृति वसुंधरा पत्रिका के संपादक विनोद मिश्र कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे व नर्मदा प्रसाद मिश्र रायपुर वरिष्ठ साहित्यकार विशिष्ट अतिथि हैं.

आचार्य वाजपेयी दोहा, ग़ज़ल, गीत, कविता और अन्य छंद रचनाओं में सिद्धहस्त हैं. उनकी 10 किताबें और सैकड़ों लेख पाठकों पूरे देश मे खूब पढ़े एवं पसंद किए गए हैं. उनके साहित्यिक व्यक्तिव से शहर वालों का परिचय कराने का ये प्रयास है. कार्यक्रम को लेकर शहर के साहित्यिक बुद्धिजीवियों राजनैतिक और सामाजिक लोगों में उत्सुकता है.