हेमंत शर्मा, रायपुर। डीजीपी डीएम अवस्थी ने आज खुड़मुड़ा हत्याकांड को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि खुड़मुड़ा हत्याकांड का पर्दाफाश जल्द होने वाला है. जो ब्लाइंड मर्डर होते है, उसमें धैर्य रखकर ही जांच की जाती है. इस मामले की जांच बहुत ही गंभीरता से हो रही है. विवेचना एकदम सही दिशा में चल रही है. अभी नार्को टेस्ट की रिपोर्ट नहीं आई है. रिपोर्ट आने के बाद मामला और भी स्पष्ट हो जाएगा.
डीजीपी ने यह बयान अमलेश्वर में आयोजित व्यसन मुक्ति कार्यशाला के समापन कार्यक्रम के बाद दिया. पत्रकारों ने हत्याकांड को लेकर सवाल किया. इसके जवाब में यह खुलासा किया. इसके अलावा उन्होंने बठेना कांड पर बोले कि मामला सुलझाने पुलिस की टीम लगी हुई है. अब फारेंसिक टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. साथ ही मेडिकल कालेज की रिपोर्ट भी आ गई है.
इसे भी पढ़े- हमारे आदमी गोलियों से कम, शराब की बोतलों से ज्यादा मरते हैं- डीजीपी अवस्थी
डीजीपी अवस्थी ने कहा है कि बठेना में पांच लोगों की मौत मामले की विवेचना जारी है. दो-तीन दिनों में हैंड राइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट आने के बाद मामला सुलझाने में मदद मिलेगी. हैंड राइटिंग एक्सपर्ट रिपोर्ट आने के बाद विवेचना का पूरा स्वरूप सामने आएगा. यदि स्पष्ट होता है कि सुसाइडल है, तो आगे विवेचना की जाएगी.
इसे भी पढ़े- बड़ी खबर: कोरोना नियम का पालन नहीं करने पर सीधे होगी एफआईआर, कलेक्टर ने अधिकारियों के दिए सख्त निर्देश