बलौदाबाजार। भटगांव व बिलाईगढ़ नगर पंचायत में गौठान, सड़क चैड़ीकरण और अन्य विकास कार्यों के लिए जमीन आबांटन को लेकर जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों में तनातनी नजर आ रही है. नगर पंचायत के पार्षद एल्डरमेन सहित जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम टीआर महेश्वरी पर विकासकार्यों को अवरूद्ध करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से मिलकर शिकायत की. बता दें कि कुछ महीने पहले ही में अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की थी.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि भटगांव बिलाईगढ़ नगर पंचायत के पार्षद व जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम टी आर महेश्वरी पर विकासकार्यों को अवरुद्ध करने का आरोप लगाए हैं. जनप्रतिनिधियों ने बताया कि शासन की महत्वपूर्ण योजना गौठान का जमीन आबंटन नहीं मिलने के कारण नहीं बन पा रहा है. वहीं सड़क चौड़ीकरण का कार्य भी अवरुद्ध है. एसडीएम हठधर्मिता दिखा रहे है. जिस पर हम सबने कलेक्टर से मिलकर आवेदन के माध्यम से शिकायत की है.
इसे भी पढ़ें- जिस फाइव स्टार होटल में ठहरी थीं एक्ट्रेस महिमा चौधरी, वहां मिले 9 कोरोना मरीज, कर्मचारियों में दहशत का माहौल
नपं उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे ने बताया कि शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा आ रही है. अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से जो सहयोग मिलना चाहिए वो नहीं मिल पा रहा है. हमारे साथ अपेक्षापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है. बिलाईगढ़ और भटगांव नगर पंचायत के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ आज कलेक्टर को लिखित ज्ञापन दिया है. कलेक्टर ने आस्वस्त किया है कि विकास के सभी कार्यों को संपादित किया जाएगा और हर तरह का सहयोग प्रशासन की ओर से किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- सीएमओ से मारपीट के विरोध में कर्मचारियों ने निकाली रैली, कलेक्टर-एसपी से की आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
कलेक्टर सुनील जैन ने तत्काल फोन कर एसडीएम को विकासकार्यों को प्रारंभ करवाने को कहा है. कलेक्टर सुनील जैन ने इस पर बताया कि शिकायत मिली है और एसडीएम को तत्काल विकासकार्यों को करवाने के निर्देश दिए गए हैं.