अरविंद मिश्रा,बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला का सफल ऑपरेशन किया है. जिससे उसे नई जिंदगी मिल पाई है. लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. नितिन तिवारी ने महिला मरीज का ऑपरेशन कर पेट से 5 किलो वजनी, 23 सेमी लंबा और 13 सेमी चौड़ा ट्यूमर निकाला है.

लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. तिवारी ने बताया कि महिला दो महीने से पेट में दर्द और भारीपन से परेशान थी. महिला का निजी डायग्नॉस्टिक सेंटर में सोनोग्राफी कराया गया, जिसमें ओवेरियन सिस्ट होना पाया गया. मरीज के परिजन उसे रायपुर के दो-तीन बड़े अस्पतालों में भी ले गए थे, जहां बीमारी को जटिल और जान का खतरा होना बताया गया. जिसके बाद परजिन निजी अस्पताल में लेकर आए.

उन्होंने आगे बताया कि महिला मरीज की बीमारी की गंभीरता और ऑपरेशन बड़ा होने की वजह जांच और ऑपरेशन की तैयारी की गई. फिर वरिष्ठ सर्जन डॉ. प्रमोद तिवारी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गीतिका शंकर तिवारी, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. योगेन्द्र पहारे ने महिला का सफल ऑपरेशन कर नया जीवन दिया है. महिला मरीज अब पूरी तरह से राहत महसूस कर रही है. यह ऑपरेशन आयुष्मान योजना के तहत हुआ है,  जिससे मरीज को आर्थिक संकट भी नहीं हुआ.