सुदीप उपाध्याय,बलरामपुर। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत सवनी के किसान वीरसाय की दर्जनों मवेसियों की आग में जलने से मौत हो गई. किसान अपने पुवाल माचा के नीचे मवेशियों को बांधकर रखा था. जहां पैरा में अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह से पुवाल माचा जलकर धराशाई हो गया. जिसकी चपेट में आने से दर्जनों मवेशियों की मौत हो गई. वहीं कई मवेशी गंभीर रूप से आग से झुलस गए हैं.

इसे भी पढ़ें- CG-आरक्षक का था अवैध सबंध, पत्नी की शिकायत पर निष्कासन की अनुशंसा

दर्जनभर मवेशियों की जलने से मौत

किसान वीरसाय ने बताया कि उनके लगभग एक दर्जन से ज्यादा मवेशी को नीचे बांधे गए थे. लेकिन आग कब और कैसे लगी है पता नहीं चल सका है. हालांकि इस आगजनी से किसान को एक बड़ा नुकसान उठाना पड़ा. आग लगने की जानकारी गणेशमोड पुलिस चौकी को जैसे लगी तत्काल दमकल गाड़ियों को सूचना देकर मौके पर पहुंच गए. आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक दर्जनों मवेशियों की मौत हो चुकी थी.

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि अब तक आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है. जांच चल रही है. जांच के बाद ही मामले की पुष्टि हो पाएगी. फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- Actor-Politician Jaya Bachchan Condemns Uttarakhand CM Statement on ‘Ripped Jeans’