प्रतीक चौहान. रायपुर. अक्सर सरकारी अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों की इलाज में लापरवाही को लेकर शिकायतें आती है. लेकिन ज्यादातर शिकायतों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती. यही कारण है कि बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने एक अनोखी पहल शुरू की है.

लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत में कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि वे वीडियो कॉलिंग के माध्यम से सीधे अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों से बातचीत करेंगे और उनसे उनकी समस्या जानेंगे.

बस्तर कलेक्टर की ये पहल सोमवार 3 मई से शुरू हो चुकी है. इसके तहत बस्तर ज़िले के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना मरीजों से मंगलवार को भी उन्होंने बातचीत की.

टॉयलेट साफ न होने की मिली शिकायत

कलेक्टर ने बताया कि 8 मरीजों से बातचीत करने के बाद एक-दो मरीजों ने टॉयलेट साफ न होने की शिकायत उन्हें की है. जिसके बाद अधिकारियों को तत्काल इसे साफ करे और पूरे वार्ड में सफाई का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए गए है. कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्त लहजे में ये भी कह दिया है कि यदि अगली बार सफाई को लेकर शिकायत आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

भावुक हुए मरीज

रजत बंसल ने बताया कि बातचीत के दौरान आज कुछ मरीज भावुक भी हुए कि उच्च अधिकारी उनसे सीधे बातचीत कर रहे है. उन्होंने बताया कि उनके पास मरीजों की लिस्ट होती है. जिसके आधार पर वे किसी भी मरीज का नाम लेकर उनसे बातचीत करने वहां पीपीई कीट में मौजूद स्वास्थ्य कर्मी से कहते है और वे फिर कलेक्टर की मरीज से वीडियो कॉल के माध्यम से सीधे बातचीत कराते है.