सत्यपाल सिंह,रायपुर। नल जल योजना का काम निर्धारित लक्ष्य दो साल में पूरा करने को लेकर मंथन का दौर जारी है. मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने इस संबंध में राज्य में जल जीवन मिशन के कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में संचालक जल जीवन मिशन एस. प्रकाश ने नीर भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निविदाकारों की राज्य स्तरीय बैठक ली.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ कांग्रेस की जिला कार्यकारणी घोषित, इन तीन जिलों में इन्हें मिली जिम्मेदारी, देखें लिस्ट 

मिशन संचालक एस प्रकाश ने बताया कि प्रस्तावित कार्यों के लिए तकनीकी विषयों की बिन्दुवार जानकारी निविदाकारों को दी गई है. बैठक के दौरान विभिन्न जिलों के निविदाकारों द्वारा निविदा संबंधी प्रश्न किए गए. निविदाकारों ने निविदा कैसी होगी, निविदाओं की शर्तें क्या होगीं, निविदा शर्तों में पात्रता की छूट होगी या नहीं, कितनी लागत के कार्यों में बीड केपिसिटी की छूट रहेगी, निविदा किस स्तर पर बुलाई जाएंगी, निविदा ऑनलाईन होगी या ऑफलाईन, एक निविदा के बाद अतिरिक्त कार्य कैसे मिलेगा और विवाद रहित कार्यक्षेत्र उपलब्ध कराने संबंधी आदि प्रश्न किए गए.

इसे भी पढ़ें- CG Breaking News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, शुरू हो रही लोकल ट्रेने… सबसे पहले देखे पूरी सूची… 

एस. प्रकाश ने बैठक में किए गए प्रश्नों और शंकाओं का समाधान करते हुए निविदाकारों को संतुष्ट किया और उनके द्वारा दिए गए सुझावों को तकनीकी समिति की ओर भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने दिए गए सुझावों का नियमानुसार परीक्षण कर निविदा के प्रारूप में समाहित करने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें- CM भूपेश बोले, जल जीवन मिशन का टेंडर अब डिस्ट्रिक्ट लेवल पर होंगे जारी, केंद्र सरकार को जल्द लिखेंगे पत्र, गड़बड़ी के आरोप पर जानिए क्या कहा मुख्यमंत्री ने……

इसे भी पढ़ें- VIDEO: थर्ड जेंडर रिचा ने बताई स्कूल में कैसे हुआ था भेदभाव, मैथ लेने की थी इच्छा, पर लेनी पड़ी कॉमर्स