रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्री उमेश पटेल को नवगठित छ.ग. रोज़गार मिशन के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को तत्काल आदेश जारी करने के निर्देश दिए है.  बता दें कि छग रोज़गार मिशन से 15 लाख रोज़गार सृजित करने का है लक्ष्य रखा गया है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में रोजगार के लिए छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन का गठन किया गया है. इसके जरिए अगले 5 साल में 12 से 15 लाख नए रोजगार के अवसर पैदा करने का लक्ष्य रखा गया है. बता दें कि विगत तीन वर्षों में प्रदेश के सभी जिलों में रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनेक नवीन कार्यक्रम प्रारंभ किये गये हैं, जिनमें बड़ी संख्या में स्थायी रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं तथा लोगों की आय एवं जीवन स्तर में सुधार हुआ है.

छत्तीसगढ़ हर्बल्स की पहल के साथ-साथ गोधन न्याय मिशन, चाय-कॉफी बोर्ड, मत्स्य पालन और लाख उत्पादन को कृषि का दर्जा देने, ग्रामीण औद्योगिक पार्क, बाजरा मिशन और वाणिज्यिक वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन में राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा करना असीमित संभावनाएं हैं.