गरियाबंद. मुख्य वन संरक्षक रायपुर वृत्त जेआर नायक के मार्गदर्शन व वनमंडलाधिकारी गरियाबंद मयंक अग्रवाल के निर्देशन में वन अपराधों पर प्रभावी रुप से नियंत्रण के निर्देश दिए गए हैं. इसके अंतर्गत बुधवार को उप वनमडलाधिकारी राजिम विश्वनाथ मुखर्जी के नेतृत्व में वन परिक्षेत्र छुरा अंतर्गत छुरा नगर व पांडुका वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खरखरा में वन परिक्षेत्र छुरा, पांडुका व परसुली के वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित संयुक्त टीम बनी. टीम ने छुरा नगर स्थित वर्कशाप, दुकान और घर में तलासी वारंट तामिल कराकर कार्रवाई की गई. प्रीतम साहू और तेजराम साहू पिता उभेराम साहू के यहां से इमारती लकडियां बरामद किया गया.

बरामद लकड़ियों में सागौन चिरान 39 नग 0.450 घ.मी., बीजा चिरान 258 नग 2.460 घ.मी, साल चिरान 67 नग 0.823 घ.मी., कसही 15 नग 0.071 घ.मी. और हल्दू 2 नग 0.018 घ.मी. कुल मिलाकर 381 नग 3.822 घ.मी. की लकडियां जब्त की गई है. इसकी कीमत 420052 रुपए है.

वहीं संजय पटेल पिता भोजराम पटेल निवासी छुरा वार्ड 15 फर्नीचर मार्ट में भी लकडियां जब्त की गई है. इसमें सागौन चिरान 96 नग 1.146 घ.मी., बीजा चिरान 136 नग 0.680 घ.मी. और साल चिरान 35 नग 0.647 घ.मी. कुल मिलाकर 267 नग 2.473 घ.मी. बरामद की गई. इसकी कीमत 348612 है. 

इसके अलावा राजेन्द्र पिता मूलचंद साहू निवासी ग्राम खरखरा फर्नीचर मार्ट छुरा आमापारा में भी लकडियां जप्त हुई है. लकड़ियों में सागौन चिरान एक नग 0.050 घ.मी. और बीजा चिरान 13 नग 0.082 घमी कुल मिलाकर 14 नग 0.087 घ.मी. की लकडियां बरामद हुई. इसकी कीमत 9572 रुपए है. सभी मिलाकर 662 नग 6.382 घ.मी. की लकड़ी जिसकी कीमत 778241 रुपए है.

इसे भी पढ़ें – इस क्षेत्र में लकड़ी का अवैध परिवहन, 2 ट्रैक्टर जब्त

कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी सुयश धर दीवान, अशोक भट्ट, जयकांत गंडेचा, डिप्टी रेंजर जाकिर हुसैन सिद्दकी (वनपाल), डोमार सिंह साहू (उप वनक्षेत्रपाल), दुर्गा प्रसाद दीक्षित (वनपाल), शान्तनु कुमार शाण्डिल्य (उप वनक्षेत्रपाल), टीकाराम वर्मा (वनपाल), सखाराम नवरंगे (उप वनक्षेत्रपाल), रमेश कुमार साहू (वनपाल), डुमेश्वर सिंह साहू (वनपाल), सरस्वती खाण्डे (वनपाल) व वन रक्षक, सुरक्षा श्रमिक सहित परसुली छुरा पाण्डुका वन परिक्षेत्र के समस्त स्टाफ का छापेमारी में सराहनीय योगदान रहा. फर्नीचर मार्ट के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबध्द कर न्यायालयीन कार्रवाई की जा रही है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material