वीरेंद्र गहवई. बिलासपुर. गणतंत्र दिवस (ड्राई डे) पर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ सरकण्डा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है. पुलिस ने 7 महिला 4 पुरुष को गिरफ्तार किया है, इनके पास से 500 से बोतल से अधिक देशी शराब समेत 90 लीटर अवैध शराब जब्त की है.
सरकण्डा क्षेत्र के बंसोड़ मोहल्ले की महिलाएं शराब दुकान बंद होने पर देर रात तक शराब बेचती थी, शासकीय शराब दुकान बंद होते ही ये महिलाये आरोपी देर रात तक अपने घऱ के सामने घूमती रहती थीं. सरकण्डा टीआई परिवेश तिवारी ने ड्राई डे पर गणतंत्र दिवस की सुबह से योजना बनाई, और पुलिस टीम के साथ प्लानिंग से रेड करने पर सफलता मिली, आरोपियों ने छत में भी अवैध शराब छिपा रखी थी.
पुलिस ने रात में घेराबन्दी कर कार्रवाई की और शनिचरी बाजार में रहने वाले सोनू उर्फ प्रकाश पटेल, पारूल चौधरी, उषा साहू को गिरफ्तार किया, वहीं बंधवापारा के बंसोड़ मोहल्ला से अंजलि बंशकार, सेम भाई बसोड़, रेशमा मेहरिया, किशन वंशकार, रघु उर्फ रघुनाथ वंशकार, संतोष वंशकार, भारती वंशकार, पार्वती वंशकार को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.