ललित सिंह, राजनादगांव। जिले के गंडई क्षेत्र के लोधी नावगांव में गाय ने एक अदभुत बछिया को जन्म दिया है, जिसके तीन आंखें, पूंछ में लट और नांक में चार छिद्र हैं. गाय के इस अद्भुत बछिया के जन्म की जानकारी मिलने पर बडी़ संख्या में लोग इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं इसे ईश्वरीय अवतार मानते हुए पूजा-अर्चना में भी जुटे हुए हैं.

गंडई क्षेत्र के लोधी नवागांव में जन्मे इस अदभुत बछिया की तीन आंखें हैं. नाक में चार छिद्र और पूंछ में लट भी हैं, जिसे लोग इसे धार्मिक आस्था से जोड़ कर देख रहे हैं. दूर- दूर लोग इसके दर्शन करने के लिए भी आ रहे हैं. दर्शन कर लोग नारियल और पैसे भी भेंट कर रहे हैं. ग्रामीण नीलकुमार का कहना है कि इस बच्चे का त्रीनेत्र हैं, जो शंकर भगवान का प्रतिरूप है.

इस अदभुत बछिया का जन्म छुईखदान तहसील के ग्राम लोधी नवागांव के हेमंत चंदेल के घर में तीन आंखो वाली बछिया के जन्म से परिवार के लोग इसे ईश्वरीय आशिर्वाद मानकर प्रफुल्लित हो रहे हैं. इस संबंध में उनके परिवार के सदस्य नीरज चंदेल का कहना है कि बछिया का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया जिसमें वह पूरी तरह स्वस्थ है.

 गाय पालक नीरज चंदेल का कहना है कि बछड़े को देखकर भी विश्वास करना मुस्किल हो रहा है. बछड़े को देखने आस-पास के गांव के लोग जुट रहे हैं. बछड़े का चेकअप स्थानीय पशु चिकित्सक से कराया गया है. उसमें कोई स्वास्थगत परेशानी नहीं बताई गई है.

इस अद्भुत बसिया के जन्म की सूचना से अंचल में कौतूहल का विषय बना हुआ है, जिसे देखने के लिए दूर दराज से लोग आ रहे हैं. मकर संक्रांति के पूर्व संध्या पर इस अद्भुत बछिया के जन्म को भगवान स्वरूप माना जा रहा है.

 राजनांदगांव जिले के लोधी नवागांव के हेमंत चंदेल कृषि कार्य के अलावा गौपालन में दिलचस्पी रखते हैं. इनके द्वारा एक जर्सी गाय पाली गई है. मकर संक्रांति के दिन इनके घर शाम करीब 7 बजे इस गाय ने एक बछड़ा को जन्म दिया है, जिसकी तीन आंखे हैं. एक आंख सिर के मध्य में है. बताया जाता है कि इसके नाक में दो की जगह चार छिद्र हैं. साथ ही पूंछ जटा नुमा है. यह खबर तेजी से क्षेत्र में फैल गई है. कोई इसे धार्मिक आस्था से जोड़कर तो कोई विज्ञान का चमत्कार जान कर इस तीन आंखो वाले बछड़ा को देखने पहुच रहा है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला