हेमंत शर्मा,रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोवैक्सिन पर सियासत जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोवैक्सीन का टीका लगवाया था. जिससे आम जनता में इसे लेकर जागरूकता आए. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने साफ कर दिया है कि जब तक तीसरे चरण का ट्रायल पूरा नहीं होगा, प्रदेशवासियों को कोवैक्सिन नहीं लगाई जाएगी. अब बीजेपी ने स्वास्थ्य मंत्री पर बड़ा आरोप लगाया है. दिल्ली में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर कोवैक्सिन पर छत्तीसगढ़ में रोक लगाने की बात कही है. यदि सरकार व्यवस्था में सुधार नहीं करती है, तो बीजेपी ने आंदोलन की भी चेतावनी दी है.
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. विमल चोपड़ा ने प्रेसकांफ्रेस कर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना को लेकर लापरवाह बनी हुई है. प्रदेश में सही ढंग से वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है. कांग्रेस कहती थी कि वैक्सीन पहले नेताओं को लगे, फिर जनता को लगाया जाए. कल प्रधानमंत्री मोदी ने टीका लगवाकर यह संदेश दे दिया है कि कोवैक्सिन में कही कोई दिक्कत नहीं है. इसके बाद भी कांग्रेस सरकार आगे नहीं बढ़ रही है.
इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ने कोवैक्सीन लगवाई ये उनकी इच्छा, मैं तीसरे चरण के ट्रायल के बाद ही लगवाउंगा- मंत्री सिंहदेव
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार ने कोवैक्सिन डंप कर रखा हुआ है. सरकार न ही इसका उपयोग कर रही है और न ही उसे वापस कर रही है. जब देश के वैज्ञानिक कह रहे है कि कोवैक्सिन में दिक्कत नहीं है, तो छत्तीसगढ़ में सरकार को बैन हटाना चाहिए. विमल चोपड़ा ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर कोवैक्सिन के उपयोग पर छत्तीसगढ़ में रोक लगा कर रखा गया है. सरकार ने अगर व्यवस्था में सुधार नहीं किया, तो भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ आंदोलन करेगा.
इसे भी पढ़ें- विधानसभाः EX CM बोले- सरकार की आमदनी अट्ठनी और खर्चा ज्यादा है; CM बोले-सदन में 15 सीट पर आ गए
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एम्स में कोरोना टीके की अपनी पहली खुराक ली थी. मोदी ने उन सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की, जो टीका लगवाने के लिए पात्र हैं. इसके अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विदेश मंत्री एस जयशंकर, असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और राकांपा नेता शरद पवार ने भी टीके लगवाए थे. आज भी कई केंद्रीय मंत्रियों ने वैक्सीन लगवाया है.