रायपुर. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज मेफेयर रिसॉर्ट में प्रदर्शन किया. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता काला झंडा लहराते हुए रिसॉर्ट पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों को रोकने बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे. रिसॉर्ट के बाहर बेरीकेट्स भी लगाए थे. कार्यकर्ता बेरीकेट्स को लांघकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान पुलिसकर्मी और कार्यकर्ताओं के बीच खूब धक्का-मुक्की हुई और कुछ पुलिसकर्मी गिर भी गए. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है.

युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित साहू का आरोप है कि, झारखंड के विधायकों की छत्तीसगढ़ में अय्याशी चल रही है. छत्तीसगढ़ सरकार पार्टी करवा रही. झारखण्ड में अंकिता मर्डर केस में पीड़ितों को न्याय मिल रहा है. वहीं उन्होंने भाजपा पर लग रहे खरीद-फरोख्त के आरोप पर कहा कि यह झूठ और बेबुनियाद आरोप है. किसी का दिल अगर भाजपा पर आता है तो क्या करें. झारखण्ड महागठबंधन में एकता नहीं होगी तो भाजपा की जिम्मेदारी नहीं. प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया.