कोरबा. बालको प्रबंधन के खिलाफ विभिन्न मांगों को लेकर बालको कर्मचारी संघ द्वारा लगभग तीन महीने से परसाभाठा में जारी धरना प्रदर्शन जिला प्रशासन की मध्यस्थता के बाद समाप्त हो गया है. जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट रुप से निर्देशित किया है कि समझौते के अनुरूप बालको कर्मचारी संघ द्वारा औद्योगिक शांति और सौहार्द्र स्थापित करने की दिशा में बालको प्रबंधन के साथ पूरा सहयोग करेगा.

वहीं, त्रिपक्षीय वार्ता में बालको प्रबंधन ने चार ठेका कर्मचारियों का निलंबन तत्काल प्रभाव से समाप्त किए जाने की सहमति दी है. ऐसे में 6 कर्मचारी जिन पर कदाचार के आरोप हैं, उनके खिलाफ बालको प्रबंधन की एक अनुशासन समिति जांच करेगी. त्रिपक्षीय वार्ता में बालको प्रबंधन ने यह भी स्पष्ट किया कि बालको में कार्यरत कर्मचारियों के मांगों पर विचार करने की एक सुनिश्चित वैधानिक प्रक्रिया है. औद्योगिक अशांति तथा अराजकतापूर्ण माहौल बनाकर इस वैधानिक प्रक्रिया को बाधित नहीं किया जा सकता. बालको में कार्यरत प्रत्येक कर्मचारी विधि द्वारा स्थापित उच्चस्तरीय मानकों का पालन करने के लिए कटिबद्ध हैं.